”मिशन इंपोसिबल” के टॉम क्रूज की फिल्‍म पर आधारित है ”बैंग बैंग”

अपने प्रशंसकों और चाहने वालों के लिए क्‍या नहीं करते टॉम क्रूज. जी हां इस बार उन्‍होंने अपनी आगामी फिल्‍म ‘मिशन इंपोसिबल 5’ में खतरनाक स्‍टंट किये है. टॉम ने एक एक्‍शन सीन के लिए लगभग 5000 फीट की उंचाई से उड रहें प्‍लेन से लटक कर खतरनाक स्‍टंट किया है.... सूत्रों के हवाले ये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2014 3:55 PM

अपने प्रशंसकों और चाहने वालों के लिए क्‍या नहीं करते टॉम क्रूज. जी हां इस बार उन्‍होंने अपनी आगामी फिल्‍म ‘मिशन इंपोसिबल 5’ में खतरनाक स्‍टंट किये है. टॉम ने एक एक्‍शन सीन के लिए लगभग 5000 फीट की उंचाई से उड रहें प्‍लेन से लटक कर खतरनाक स्‍टंट किया है.

सूत्रों के हवाले ये ऐसी खबरें आ रही है कि हॉलीवुड में किसी अभिनेता द्वारा किया गया यह सबसे खतरनाक स्‍टंट है. 52 वर्षीय टॉम क्रूज के इन एक्‍शन स्‍टंट्स की खास बात यह है कि यह स्‍ट्टंस वे खुद कर रहें है. दर्शकों के लिए यह एक बडा तोहफा होगा. वैसे भी टॉम अपनी एक्टिंस दर्शकों को हैरान करते आये है.

स्‍टंट में टॉम लगभग 5000 फीट की उंचाई पर उड रहें प्‍लेन के गेट पर लटके है. अगले साल रिलीज हो रही इस फिल्‍म को ब्रिटेन के ग्रामीण इलाकों में फिल्‍माया जा रहा है. वह 4 इंजन वाला A400M एयरबस है. इस सीन में टॉम क्रूज ने सूट पहना है और खुद की सेफ्टी के लिए उन्‍होंने सेफ्टी बेल्ट्स का इस्तेमाल भी किया है. वे प्‍लेन में लटके हुये है.

खतरनाक स्‍ट्टंस और रोमांच से भरपूर मिशन इंपोसिबल की सीरीज दर्शकों को खासा पसंद आ रही है. वर्ष 2011 में रिलीज हुई इसकी पिछली सीरीज ‘मिशन इंपोसिबल 4’ में दुनियां की सबसे उंची इमारत बुर्ज खलीफा पर स्‍टंट किया था. दर्शकों ने दांतो तले उंगली दबा ली थी. फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस में 700 मिलियन डॉलर की कमाई की थी.

आपको बता दें कि हॉलीवुड के इसी स्‍टार की फिल्‍म ‘नाइट एंड डे’ पर बॉलीवुड फिल्‍म ‘बैंग बैंग’ का निर्माण किया गया था. फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई की थी. फिल्‍म में रितिक रोशन और कैटरीना कैफ ने महत्‍वपूर्ण भूमिकाएं निभाई थी.’मिशन इंपोसिबल 5′ में टॉम इथन इंट के नाम के जासूस का किरदार निभा रहें है.