जेफ प्रोब्स्ट ने तोडी केथी ग्रिफिन की एम्मी ट्रॉफी?

लॉस एंजिलिस : अभिनेत्री केथी ग्रिफिन की एम्मी ट्रॉफी को टीवी पर मेजबानी करने वाले जेफ प्रोब्स्ट ने तोड दिया. एस शोबिज की खबर के अनुसार, दो बार की एम्मी पुरस्कार विजेता ग्रिफिन ने टूटी हुई ट्रॉफी की तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की.... 53 वर्षीय हास्य कलाकार ने तस्वीर के साथ लिखा, ‘‘जेफ प्रोब्स्ट कल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2014 11:07 AM

लॉस एंजिलिस : अभिनेत्री केथी ग्रिफिन की एम्मी ट्रॉफी को टीवी पर मेजबानी करने वाले जेफ प्रोब्स्ट ने तोड दिया. एस शोबिज की खबर के अनुसार, दो बार की एम्मी पुरस्कार विजेता ग्रिफिन ने टूटी हुई ट्रॉफी की तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की.

53 वर्षीय हास्य कलाकार ने तस्वीर के साथ लिखा, ‘‘जेफ प्रोब्स्ट कल रात मेरे पास आए थे और उन्होंने मेरी ये ट्रॉफी तोड दी.’’ तस्वीर में उनकी सोने की एम्मी ट्रॉफी जमीन पर गिरी हुई दिख रही है और इसका ग्लोब ट्रॉफी की प्रतिमा से अलग हो चुका है. ग्रिफिन पहली सेलिब्रिटी नहीं हैं जिनका पुरस्कार इस साल टूटा.