Avengers स्टार रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने एक फिल्म के लिए ली 524 करोड़ फीस!

आजकल हर तरफ हॉलीवुड फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’ की चर्चा है. भारतीय बॉक्स ऑफ‍िस पर इस फिल्म ने कमाई के नये र‍िकॉर्ड बना डाले हैं. भारतीय बाजार में फिल्म को शानदार र‍िस्पॉन्स मिल रहा है.... इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि फिल्म ने 5 द‍िनों में 200 करोड़ से ज्यादा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2019 4:55 PM

आजकल हर तरफ हॉलीवुड फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’ की चर्चा है. भारतीय बॉक्स ऑफ‍िस पर इस फिल्म ने कमाई के नये र‍िकॉर्ड बना डाले हैं. भारतीय बाजार में फिल्म को शानदार र‍िस्पॉन्स मिल रहा है.

इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि फिल्म ने 5 द‍िनों में 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म की कमाई के साथ ही फिल्म में काम करनेवाले स्टार्स ने भी मोटी कमाई की है.

हॉलीवुड र‍िपोर्टर के मुताब‍िक, फिल्म में ‘आयरन मैन’ का किरदार निभानेवाले रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने ‘इंफिन‍िटी वॉर’ के लिए 75 मिल‍ियन डॉलर,यानी लगभग 524 करोड़ रुपये की फीस ल‍ी थी.

यही नहीं, रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने फिल्म का प्रॉफ‍िट में भी ह‍िस्सा ल‍िया था. एक्टर ने फिल्म ‘स्पाइडरमैन होमकमिंग’ में किये गए तीन द‍िन के काम के लिए प्रत‍ि द‍िन के ह‍िसाब से 5 मिल‍ियन डॉलर की फीस ली थी.

रॉबर्ट डाउनी जूनियर की फीस के बाद ये साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि ‘एवेंजर्स’ के लिए उन्होंने मोटा चेक ल‍िया होगा. अब बात करें फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’ की कमाई की, तो फिल्म महज भारतीय बाजार में 200 करोड़ कमा चुकी है. र‍िपोर्ट्स कीमानें, तो फिल्म के वर्ल्डवाइड 8000 करोड़ से ज्यादा कमाई करने की चर्चा है.