सेलेना गोमेज का इंस्‍टाग्राम हैक, बीबर की नग्न तस्वीरें की गईं पोस्ट

लॉस एंजिलिस: गायिका और कलाकार सेलेना गोमेज का इंस्टाग्राम अकाउंट आज सुबह हैक कर लिया गया और उस पर उनके पूर्व प्रेमी जस्टिन बीबर की नग्न तस्वीरें पोस्ट की गईं. ये तस्वीरें उनकी वर्ष 2015 की बोरा-बोरा छुट्टियों के दौरान की हैं. इस घटना के बाद उनके अकाउंट को कुछ देर के लिए बंद कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2017 12:11 PM

लॉस एंजिलिस: गायिका और कलाकार सेलेना गोमेज का इंस्टाग्राम अकाउंट आज सुबह हैक कर लिया गया और उस पर उनके पूर्व प्रेमी जस्टिन बीबर की नग्न तस्वीरें पोस्ट की गईं. ये तस्वीरें उनकी वर्ष 2015 की बोरा-बोरा छुट्टियों के दौरान की हैं. इस घटना के बाद उनके अकाउंट को कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया. हालांकि बाद में उन तस्वीरों को हटाकर अकाउंट को शुरु कर दिया गया.

बता दें कि इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गोमेज के 12.5 करोड फॉलोवर हैं. गोमेज और बीबर ने वर्ष 2011 में अपने बीच संबंधों की पुष्टि की थी. कुछ वर्षों बाद उनका ब्रेकअप हो गया था.