Hema Malini: हेमा मालिनी ने नवरात्रि पर भव्य अंदाज में किया माता का स्वागत, तस्वीरों ने मचाई धूम
Hema Malini: हेमा मालिनी ने शारदीय नवरात्रि 2025 पर माता दुर्गा का भव्य स्वागत किया और इंस्टाग्राम पर दो शानदार तस्वीरें साझा कीं. उन्होंने फैंस को शुभकामनाएं दीं. नवरात्रि 22 सितंबर से शुरू हुई और 2 अक्टूबर को दशहरा के साथ समाप्त होगी.
Hema Malini: आज से शारदीय नवरात्रि 2025 का शुभारंभ हो चुका है. यह नौ दिवसीय पावन पर्व माँ दुर्गा के भक्तों द्वारा बड़ी आस्था और विश्वास के साथ मनाया जाता है. इस मौके पर बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने अपने फैंस को शुभकामनाएं दीं और दो खास तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं.
हेमा ने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत कोलाज शेयर किया. इसमें एक तरफ मां दुर्गा की तस्वीर और दूसरी तरफ खुद को देवी दुर्गा के रूप में दर्शाया गया है. इस पोस्ट के कैप्शन में हेमा ने लिखा, “नवरात्रि के नौ दिन आपके और आपके परिवार के लिए नौ गुना खुशी, समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य लाएं. सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.” हेमा की इस पोस्ट पर उनके फैंस ने भी उन्हें नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और जय माता दी लिखा.
शारदीय नवरात्रि क्या है?
शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है. यह पर्व नौ दिनों तक मनाया जाता है और प्रत्येक दिन को मां दुर्गा के अलग रूप को समर्पित किया जाता है. पहला दिन मां शैलपुत्री को समर्पित होता है. यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और भारतीय संस्कृति तथा परंपराओं को उजागर करता है. नवरात्रि 1 अक्टूबर तक चलेगी और 2 अक्टूबर को दशहरा के साथ इसका समापन होगा.
हेमा मालिनी का सफर
हेमा मालिनी ने 1963 में तमिल फिल्म ‘इधु सथियम’ से अभिनय की शुरुआत की. 1968 में हिंदी फिल्म ‘सपनों का सौदागर’ से बॉलीवुड में कदम रखा. उन्होंने ‘शोले’, ‘सीता और गीता’, ‘सत्ते पे सत्ता’, ‘त्रिशूल’ जैसी कई यादगार फिल्मों में काम किया. उनकी हालिया फिल्म 2020 में ‘शिमला मिर्ची’ थी, जिसमें राजकुमार राव और रकुल प्रीत सिंह ने भी अभिनय किया.
हेमा मालिनी की यह नवरात्रि पोस्ट उनके फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रही है और देवी की भक्ति के साथ उनके ग्लैमरस अंदाज को भी दर्शा रही है.
