Avika Gor Pregnancy: क्या मां बनने वाली हैं अविका गौर? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- कोई और खुशखबरी है
Avika Gor Pregnancy: टीवी एक्ट्रेस अविका गौर ने अपनी प्रेगनेंसी को लेकर फैल रही अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इन खबरों को पूरी तरह गलत बताया, लेकिन साथ ही इशारा किया कि उनकी जिंदगी में जल्द ही कोई और खास खुशखबरी सामने आ सकती है.
Avika Gor Pregnancy: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री अविका गौर एक बार फिर चर्चा में हैं. ‘बालिका वधू’ से कम उम्र में पहचान बनाने वाली अविका की निजी जिंदगी को लेकर हाल ही में कई तरह की अफवाहें सामने आई थीं. शादी के कुछ ही महीनों बाद उनकी प्रेगनेंसी को लेकर सोशल मीडिया पर कयास लगाए जाने लगे थे.
इंटरव्यू में बोलीं अविका, अफवाहें हैं बेबुनियाद
हाल ही में टेली टॉक इंडिया के साथ इंटरव्यू के दौरान अविका गौर ने इन खबरों पर खुलकर बात की. उन्होंने साफ कहा कि उनकी प्रेगनेंसी से जुड़ी खबरें पूरी तरह गलत हैं. एक्ट्रेस के मुताबिक, फैंस ने कुछ बातों को जल्दबाजी में जोड़कर गलत निष्कर्ष निकाल लिया. उन्होंने हंसते हुए कहा कि इस समय ऐसा कुछ भी नहीं है.
बयान में आया दिलचस्प ट्विस्ट
हालांकि, प्रेगनेंसी की खबरों को खारिज करने के बाद अविका ने ऐसा बयान दिया, जिसने फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी. उन्होंने कहा, “कोई और खुशखबरी जरूर है, जिसके बारे में हम जल्द ही बताएंगे.” उनके इस इशारे के बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है.
कैसे शुरू हुईं प्रेगनेंसी की चर्चाएं
दरअसल, अविका और उनके पति मिलिंद चंदवानी ने कुछ समय पहले एक व्लॉग शेयर किया था. इस वीडियो में दोनों ने अपनी जिंदगी में आने वाले एक बड़े बदलाव का जिक्र किया था. अविका ने इसे “नई शुरुआत” कहा, जबकि मिलिंद ने इसे अनप्लान्ड लेकिन खुशी से स्वीकार किया गया फैसला बताया. इसी बातचीत को फैंस ने प्रेगनेंसी से जोड़ दिया.
फैंस के कमेंट्स से और बढ़ी अफवाह
व्लॉग सामने आने के बाद कमेंट सेक्शन में बधाइयों की बाढ़ आ गई. कई यूजर्स ने कपल को माता-पिता बनने की शुभकामनाएं देनी शुरू कर दीं. उस वक्त अविका और मिलिंद की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, जिससे अफवाहें और तेज हो गईं.
नेशनल टीवी पर हुई थी अविका-मिलिंद की शादी
गौरतलब है कि अविका गौर और मिलिंद चंदवानी ने अपनी शादी भी अनोखे अंदाज में की थी. दोनों ने नेशनल टीवी शो ‘पति, पत्नी और पंगा’ के जरिए सात फेरे लिए थे. अविका पहले भी कह चुकी हैं कि उनकी जिंदगी पारंपरिक नहीं रही है और वह इसे अपनी सबसे बड़ी ताकत मानती हैं.
अब अविका के बयान के बाद उनकी प्रेगनेंसी की अफवाहों पर विराम लग गया है. हालांकि, उनकी “आने वाली खुशखबरी” ने फैंस की एक्साइटमेंट जरूर बढ़ा दी है.
