Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: इस तरह शो में होगा ऋतुराज का ट्रैक खत्म, एसीपी सावी ठक्कर हुई सस्पेंड

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है. शो में हाल ही में भाविका शर्मा की एंट्री हुई है. अपकमिंग एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि सवी को एसीपी पद से सस्पेंड कर दिया जाता है. वह इससे टूट जाती है. इसके अलावा ऋतुराज का शो से पत्ता कुछ ऐसे कटेगा.

By Ashish Lata | May 15, 2025 4:15 PM

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस का मशहूर शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी में इस समय कई अहम मोड़ और भावनात्मक उथल-पुथल देखने को मिल रही है. हाल ही में आईपीएस सवी ठक्कर के रूप में भाविका शर्मा की वापसी हुई. जिसके बाद कहानी में बड़ा बदलाव आया. इधर रजत और तेजस्विनी की अचानक मौत भी हुई. जिसके बाद फैंस हैरान रह गए.

इस तरह खत्म होगी ऋतुराज की कहानी

गुम है किसी के प्यार में के आने वाले एपिसोड बेहद रोमांचक और दिलचस्प होंगे, क्योंकि परिवार को जल्द ही ऋतुराज और तेजू के अफेयर के बारे में पता चलेगा. यही नहीं पुलिस जांच के दौरान ऋतुराज को रजत और तेजू की मौत का दोषी पाया जाएगा. उसे जेल भेजा जाएगा, जिससे उसकी कहानी खत्म हो जाएगी. फिर आगे सवी और नील की कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा.

एसीपी पद से सस्पेंड हुई सवी

गुम है किसी के प्यार में के अपकमिंग एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि सवी को एसीपी के पद से हटा दिया जाता है. जिससे वह बुरी तरह टूट जाती है. सवी उस पल को याद करती है, जब अपनी वर्दी की टोपी, सितारे, बेल्ट और बैज सौंपे थे. वह नील से मिलने का फैसला करती है और उसे बताती है कि कैसे उससे वर्दी छीनी गई थी. हालांकि इतना कुछ होने के बावजूद वह न्याय के लिए लड़ने के लिए दृढ़ संकल्प है, भले ही उसे वर्दी के बिना ऐसा करना पड़े. वह नील से कहती है कि उसके पास अब कुछ नहीं बचा है, लेकिन उन दोनों का लक्ष्य एक ही है. वह अपनी पत्नी को निर्दोष साबित करना चाहता है, और वह अपने पति की बेगुनाही साबित करना चाहती है.

यह भी पढ़ें- Jaat की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद बॉर्डर 2 नहीं OTT फिल्म में नजर आएंगे सनी देओल, मचाएंगे तबाही

Next Article

Exit mobile version