Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सिर्फ वैभवी हंकारे को किया जाएगा रिप्लेस, भाविका शर्मा की होगी एंट्री, कहा- ये बात पक्की है

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल गुम है किसी के प्यार में भाविका शर्मा की एंट्री होगी, ऐसा कहा जा रहा है. ऐसी चर्चा है कि मेकर्स शो की लीड एक्ट्रेस वैभवी हंकारे को रिप्लेस करने वाले हैं. हालांकि अभी तक मेकर्स ने इसपर कुछ कंफर्म नहीं कहा है.

By Divya Keshri | April 25, 2025 7:43 AM

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: साल 2020 में शुरू हुआ टीवी शो गुम है किसी के प्यार में जल्द ही दर्शकों के बीच अपनी खास पहचान बनाने में सफल रहा. लॉन्च के बाद से ही इस शो ने टीआरपी चार्ट में टॉप पोजिशन हासिल की और लगातार लोकप्रियता में बना रहा. शुरुआती कहानी में सई, विराट और पाखी के किरदारों को दर्शकों ने खूब सराहा, जिसे नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा ने निभाया था. शो ने एक नया मोड़ लिया और कहानी में लीप के बाद कुछ नए चेहरों की एंट्री हुई. भाविका शर्मा, शक्ति अरोड़ा और सुमित सिंह ने इस नई कहानी को आगे बढ़ाया और दर्शकों का ध्यान खींचने में सफल रहे. इसके बाद शो में एक और ताजगी लाने के लिए हितेश भारद्वाज को लीड रोल में भाविका के अपोजिट कास्ट किया गया. शो में एक और लीप आया और फिर इसमें परम सिंह, वैभवी हंकारे और सनम जौहर ने एंट्री की. अब सुनने में आ रहा है कि वैभवी को भाविका रिप्लेस करने वाली है.

गुम है किसी के प्यार में होगी भाविका शर्मा की एंट्री

गुम है किसी के प्यार में फिर से भाविका शर्मा की एंट्री होगी, ऐसी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के अनुसार, सूत्र के अनुसार, भाविका शर्मा, वैभवी हंकारे की जगह लेगी. सूत्र की मानें तो ”कहानी पर काम चल रहा है और ये बात सच है कि भाविका को रिटर्न ला रहे हैं, ये बात पक्की है, उससे बात चल रही है फिलहाल. हालांकि अभी तक मेकर्स ने इसपर कुछ कंफर्म नहीं कहा है.

गुम है किसी के प्यार में अब नजर नहीं आएंगे परम, सनम?

वहीं, जब सूत्र से पूछा गया कि वैभवी को अचानक मेकर्स ने रिप्लेस क्यों करना चाहा. इसपर सूत्र ने बताया कि, ”खैर, निर्माता काफी समय से कहानी पर काम करने की योजना बना रहे थे और अब कहानी को पूरी तरह से नया रूप दिया जाएगा.” सूत्र ने ये भी बताया कि, परम और सनम को रिप्लेस नहीं किया जा रहा है. मेकर्स सिर्फ वैभवी हंकारे को रिप्लेस कर रहे हैं. इस शो की कहानी पर अभी काम चल रहा है और कुछ बदलाव किया जाएगा.

यहां पढ़ें- जाट बॉक्स ऑफिस किंग सनी देओल की ये 10 फिल्में कभी बड़े पर्दे तक नहीं पहुंच सकी, लिस्ट में नाम देखकर लगेगा झटका