Gauahar Khan ने करवाया ग्रीन सूट में फोटो क्लिक, बहन Nigaar से है इसका खास कनेक्शन

Gauahar Khan latest photoshoot, Gauahar Khan and Zaid Darbar photos, Gauahar Khaninstagram photos: अभिनेत्री गौहर खान पिछले ही दिनों शादी के बंधन में बंधी हैं. म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार के बेटे जैद दरबार के साथ वो 25 दिसंबर को उन्होंने निकाह किया. उनकी निकाह सेरेमनी मुंबई के आईटीसी ग्रैंड मराठा होटल में हुई. एक दिन पहले ही गौहर और जैद की हल्‍दी, मेहंदी और संगीत सेरेमनी भी यही संपन्‍न हुई. न्यूलीवेड्स गौहर खान और ज़ैद दरबार ने अपनी शादी के 10 दिन पूरे कर लिए हैं. अभिनेत्री ने अपनी शादी के 10 दिनों के पारंपरिक जश्न में दोनों को हाथ पकड़ते हुए प्यारी तस्वीरें साझा की हैं. इस तस्वीर में वो ग्रीन कलर के सूट में नजर आ रही हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2021 7:05 PM

अभिनेत्री गौहर खान पिछले ही दिनों शादी के बंधन में बंधी हैं. म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार के बेटे जैद दरबार के साथ वो 25 दिसंबर को उन्होंने निकाह किया. उनकी निकाह सेरेमनी मुंबई के आईटीसी ग्रैंड मराठा होटल में हुई. एक दिन पहले ही गौहर और जैद की हल्‍दी, मेहंदी और संगीत सेरेमनी भी यही संपन्‍न हुई. न्यूलीवेड्स गौहर खान और ज़ैद दरबार ने अपनी शादी के 10 दिन पूरे कर लिए हैं. अभिनेत्री ने अपनी शादी के 10 दिनों के पारंपरिक जश्न में दोनों को हाथ पकड़ते हुए प्यारी तस्वीरें साझा की हैं. इस तस्वीर में वो ग्रीन कलर के सूट में नजर आ रही हैं. जैद मस्टर्ड कलर के कुर्ते में दिॆखार् दे रहे हैं तो वहीं गोहर हर रंग के अनारकली सूट में जांच रही हैं. गौहर के ग्रीन सूट में गोल्डन वर्क किया गया है जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

गौहर के सूट का निगार खान से है खास कनेक्शन

जिस ग्रीन सूट में गौहर खान ने फोटोशूट करवाया है, असल में वो उनकी बहन और अभिनेत्री निगार खान का है, जिसे उनकी सास ने उनकी शादी के लिए उपहार में दिया था. गौहर ने इस सुंदर सूट से जुड़ी कहानी को बताते गौहर ने लिखा है “हम बन तुम एक दूजे के लिए ….. ♥ days # 10 दिन @zaid_darbar Alhamdulillah .. मैं एक बहुत ही स्पेशल सूट पहन रहा हूं. यह बहुत ही प्यार से मेरी बहन @nigaarzkhan की शादी के लिए उसकी सार द्वारा बनवाई गई थी. ढेर सारे आशीर्वाद के साथ. मेरी बहन को इसे पहनने का अवसर अभी तक नहीं मिला है, इसलिए उसने यह सुनिश्चित किया कि मेरी भावनाओं को इसे नए रूप में पहनने की अनुमति देकर जीवित रहें. लव यू निक्स, आंटी इस प्यार करने के लिए धन्यवाद.

गौहर के डांस वीडियो की हुई थी काफी चर्चा

एक दिन पहले गौहर ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें दोनों लोकप्रिय रेट्रो गाने पिया तोसे नैना लागे पर नाचते नजर आए थे.

इन फिल्मों में नजर आई थीं गौहर

गौहर ने बेगम जान, इश्कजादे, क्या कूल है हम जैसी फिल्मों में काम किया है. वो बिग बॉस सीजन 7 की विनर भी रह चुकी है और हाल ही में बिग बॉस 14 में तूफानी सीनियर के रुप में नजर आई थी.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version