Anupama: अनुपमा के छोटे बेटे समर ने शो छोड़ने को लेकर दिया हिंट! शेयर कर दिया ऐसा पोस्ट, जो हो रहा वायरल

Anupama: सीरियल अनुपमा में इन दिनों समर की मौत का ट्रैक चल रहा है. आने वाला एपिसोड काफी इमोशनल होने वाला है. अनुपमा के छोटे बेटे समर की मौत हो जाएगी और वनराज इसका जिम्मेदार अनुज को ठहराता है. फैंस जानना चाहते है कि क्या सच में सागर पारेख शो को छोड़ देंगे.

By Divya Keshri | October 8, 2023 2:16 PM
undefined
Anupama: अनुपमा के छोटे बेटे समर ने शो छोड़ने को लेकर दिया हिंट! शेयर कर दिया ऐसा पोस्ट, जो हो रहा वायरल 11

अनुपमा में समर का किरदार सागर पारेख निभाते है. शो में उनकी मौत होने वाली है. इसका प्रोमो सामने आ चुका है. अनुपमा अपने लाडले बेटे को खोकर सदमे में है.

Anupama: अनुपमा के छोटे बेटे समर ने शो छोड़ने को लेकर दिया हिंट! शेयर कर दिया ऐसा पोस्ट, जो हो रहा वायरल 12

समर की मौत का जिम्मेदार वनराज, अनुज को ठहराएगा. क्या सच में समर की मौत हो जाएगी. क्या सागर पारेख शो को अलविदा कहने वाले है, ये फैंस जानना चाहते है.

Anupama: अनुपमा के छोटे बेटे समर ने शो छोड़ने को लेकर दिया हिंट! शेयर कर दिया ऐसा पोस्ट, जो हो रहा वायरल 13

लगातार चर्चा है कि सागर पारेख इस सीरियल से बाहर हो सकते हैं. हालांकि कहा जा रहा है कि ये अफवाह है. फिल्मीबीट के अनुसार, प्रोडक्शन हाउस ने मीडिया को सेट पर आने से रोक दिया है क्योंकि दर्शकों के लिए एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है.

Anupama: अनुपमा के छोटे बेटे समर ने शो छोड़ने को लेकर दिया हिंट! शेयर कर दिया ऐसा पोस्ट, जो हो रहा वायरल 14

रिपोर्ट की मानें तो यह अनुपमा के लिए एक भावनात्मक क्षण होगा जो शो की दिशा बदल देगा. दर्शकों की रुचि को ध्यान में रखते हुए एक बड़े सीक्वेंस की योजना बनाई गई है.

Anupama: अनुपमा के छोटे बेटे समर ने शो छोड़ने को लेकर दिया हिंट! शेयर कर दिया ऐसा पोस्ट, जो हो रहा वायरल 15

रिपोर्ट के अनुसार, सागर पारेख शो को अलविदा कह सकते हैं, लेकिन एक बड़ा मोड़ है जिसके कारण शो में उनकी दोबारा एंट्री हो सकती है. यह वास्तव में रचनात्मक का एक मास्टरस्ट्रोक है शो के लिए प्रचार बनाने के लिए टीम.

Anupama: अनुपमा के छोटे बेटे समर ने शो छोड़ने को लेकर दिया हिंट! शेयर कर दिया ऐसा पोस्ट, जो हो रहा वायरल 16

समर की मौत की अटकलों के बीच, सागर पारेख ने एक फोटो अनुपमा के साथ शेयर किया है, जिसके बाद फैंस का ध्यान उनके कैप्शन पर गया. सागर ने कैप्शन में लिखा, हम आपसे प्यार करते हैं… क्या आप हमसे प्यार करते हैं.

Anupama: अनुपमा के छोटे बेटे समर ने शो छोड़ने को लेकर दिया हिंट! शेयर कर दिया ऐसा पोस्ट, जो हो रहा वायरल 17

सागर पारेख के पोस्ट पर यूजर्स कमेंट कर उनसे पूछ रहे है कि क्या वो सच में शो छोड़ रहे है. कई यूजर्स दावा कर रहे है कि हो सकता है कि वो कोमा में चले जाए और उसके बाद फिर वो वापस ठीक हो जाएंगे.

Anupama: अनुपमा के छोटे बेटे समर ने शो छोड़ने को लेकर दिया हिंट! शेयर कर दिया ऐसा पोस्ट, जो हो रहा वायरल 18

रिपोर्ट्स की मानें तो समर, तोशू, वनराज, अनुज सब क्लब में पार्टी कर रहे होते है. वहां कुछ बदमाश आते है जिनसे उनलोगों की बकझक हो जाती है. जिसके बाद वो अनुज पर गोली चला देता है और समर बीच में आ जाता है. ऐस में उसकी मौत हो जाती है.

Anupama: अनुपमा के छोटे बेटे समर ने शो छोड़ने को लेकर दिया हिंट! शेयर कर दिया ऐसा पोस्ट, जो हो रहा वायरल 19

अनुपमा में समर का किरदार पहले पारस कलनावत निभाते थे. हालांकि शो छोड़ने के बाद उनकी जगह सागर पारेख ने ली.

Anupama: अनुपमा के छोटे बेटे समर ने शो छोड़ने को लेकर दिया हिंट! शेयर कर दिया ऐसा पोस्ट, जो हो रहा वायरल 20

अनुपमा का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अनुपमा समर की फोटो लेकर बैठी होती है और अनुज आता है. अनुज से वो कहती है कि जब भी वो उसको देखती है उसे समर का चेहरा याद आता है.

Also Read: Bigg Boss 17: 2 पत्नियां, करोड़ों में नेटवर्थ, कौन है Youtuber Armaan Malik? शो में इस पत्नी संग लेंगे एंट्री

Next Article

Exit mobile version