मां बनने से पहले बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंची Deepika Padukone, बनारसी साड़ी में दिखी बेहद खूबसूरत

Deepika Padukone: माता-पिता बनने वाले दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह आज बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे. बनारसी साड़ी में दीपिका काफी खूबसूरत लग रही थी. उन्होंने पैपराजी को पोज दिया और अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया.

Deepika Padukone: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अगले कुछ हफ्तों में अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. माता-पिता बनने से पहले कपल मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने पैपराजी को पोज दिया. तब जाकर बप्पा का आशीर्वाद लिया. ग्रीन बनारसी साड़ी में होनी वाली मां काफी खूबसूरत लग रही थी. वहीं रणवीर सिंह ने सफेद कुर्ता पायजामा पहना हुआ था. कपल के साथ उनके परिवार वाले भी मौजूद थे. दीपिका के ग्लो को देखकर फैंस काफी खुश थे. उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा, ”वाह दीपिका आप जल्द ही एक बच्चे की मां बन जाएंगी.. प्लीज फोटो जरूर शेयर करना.” कुछ दिन पहले ही दीपिका पादुकोण ने अपने मैटरनिटी फोटोशूट की फोटोज भी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. तसवीरों में उन्होंने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया. कपल ने साल 2018 में एक दूसरे संग सात फेर लिए थे.

Also Read- Deepika Padukone ने मां बनने से पहले कराया स्टनिंग मैटरनिटी शूट, बेबी बंप को निहारते दिखे रणवीर सिंह

Also Read- दीपिका पादुकोण का नया रिकॉर्ड, 3 हजार करोड़ की फिल्में देने वाली पहली भारतीय एक्ट्रेस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Ashish Lata

आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >