TMC सांसद मिमी चक्रवर्ती ने खुद को 7 दिन के लिए किया कमरे में कैद? जानें, क्या है वजह

COVID19 : TMC MP Mimi Chakraborty returned from london will be in home quarantine for seven days, COVID19, Mimi Chakraborty, Home Quarantine, Coronavirus, London, mimi chakraborty, mimi chakraborty mp, mimi chakraborty news, mimi chakraborty pic, shukhendu shekhar roy, trinamool congress, lok sabha, rajya sabha, aitc, tmc, mamata banerjee, west bengal, coronavirus, Coronavirus in India, Coronavirus Cases in India, Coronavirus India Live updates, Covid-19 Pandemic in India updates, Coronavirus Infected place in India, Coronavirus Outbreak, Coronavirus Update, Coronavirus Pandemic, Coronavirus death toll, Coronavirus In West Bengal Update, Coronavirus Section 144, Coronavirus Kolkata Update, Coronavirus Suspect in India, Coronavirus Suspect in West Bengal. कोलकाता : कोरोना वायरस दुनिया के 150 से ज्यादा देशों में फैल चुका है. हजारों लोगों की जानें जा चुकी हैं. इसलिए भारत में सतर्कता बरती जा रही है. बड़ी-बड़ी हस्तियां विदेशों से लौटने के बाद खुद को अलग रख रही हैं. ऐसी ही एक हस्ती हैं बांग्ला फिल्मों की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस की सांसद मिमी चक्रवर्ती. लंदन से लौटने के बाद वह 7 दिनों तक खुद को अलग रखेंगी. Coronavirus tips, coronavirus prevention, india coronavirus count, कोरोना सुझावों

By Mithilesh Jha | March 19, 2020 4:05 PM

कोलकाता : कोरोना वायरस दुनिया के 150 से ज्यादा देशों में फैल चुका है. हजारों लोगों की जानें जा चुकी हैं. इसलिए भारत में सतर्कता बरती जा रही है. बड़ी-बड़ी हस्तियां विदेशों से लौटने के बाद खुद को अलग रख रही हैं. ऐसी ही एक हस्ती हैं बांग्ला फिल्मों की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस की सांसद मिमी चक्रवर्ती. लंदन से लौटने के बाद वह 7 दिनों तक खुद को अलग रखेंगी.

इंगलैंड से 17 मार्च, 2020 को भारत लौटीं बांग्ला फिल्मों की बेहद ग्लैमरस एक्ट्रेस और तृणमूल नेता मिमी ने घोषणा की है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर एहतियात के तौर पर वह अगले सात दिन तक अपने घर में बिल्कुल अलग-थलग रहेंगी. यहां तक कि अपने परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात नहीं करेंगी.

कोलकाता के दमदम स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचते ही मिमी को थर्मल स्क्रीनिंग और कोरोना वायरस से संबंधित अन्य औपचारिकताओं में से होकर गुजरना पड़ा. मिमी अपनी फिल्म ‘बाजी’ की शूटिंग के लिए इंगलैंड गयीं थीं.

जैसे ही मिमी की टीम के अन्य सदस्य टर्मिनल से बाहर निकले, सांसद ने सभी लोगों से अपील की कि वे कोरोना की महामारी को फैलने से रोकने के लिए सरकारी निर्देशों का पालन करें. यदि विदेश जाते हैं या कोरोना वायरस का कोई भी लक्षण उनमें दिखाई देता है, तो वे खुद को अन्य लोगों से अलग कर लें. यानी अकेले रहना शुरू कर दें.

जादवपुर से लोकसभा सदस्य मिमी ने कहा, ‘मैं दुबई होकर यूके से लौटी हूं. इसलिए सभी प्रकार की सावधानियां बरती गयीं हैं. मैंने अपने माता-पिता से मुझसे घर पर नहीं मिलने को कहा है. मेरे पिता की उम्र 65 साल से ज्यादा है. अगले सात दिनों तक मैं अपने घर में ही रहूंगी.’

इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि मिमी चक्रवर्ती अपने घर में 14 दिन तक अलग रहेंगी. उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि अगर लोगों को कोरोना वायरस जैसे लक्षण दिखाई दें, तो वे लापरवाही न बरतें. बनर्जी ने पुलिस को भी कोरोना वायरस को लेकर झूठी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया.

हाल ही ब्रिटेन से बंगाल लौटा 18 वर्षीय युवक मंगलवार (17 मार्च, 2020) को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में कोरोना वायरस का यह पहला मामला है. वहीं, पूरे देश में कोरोना के अब तक 152 मामले सामने आ चुके हैं.

तृणमूल सांसद स्वयं घर में पृथक हुए

तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुखेंदु शेखर रे ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर खुद को घर में पृथक कर लिया है. वह बजट सत्र के शेष हिस्से में शिरकत नहीं करेंगे. राज्यसभा में पार्टी के उप-नेता श्री रे ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के कुछ अन्य सांसद भी ऐसा कर सकते हैं.

Tmc सांसद मिमी चक्रवर्ती ने खुद को 7 दिन के लिए किया कमरे में कैद? जानें, क्या है वजह 2

उन्होंने कहा, ‘मैंने राज्यसभा के सभापति को पत्र लिखा है, जिसमें मैंने कहा है कि एक जगह पर बड़ी संख्या में लोगों के जुटने से बचना चाहिए. मैंने स्वयं पृथक रहने का फैसला किया है.’ रे ने पत्र में कहा, ‘ऐसी अप्रत्याशित चिंताजनक स्थिति को देखते हुए मैंने बजट सत्र के शेष हिस्से के दौरान घर में पृथक रहने का फैसला किया है. कृपया मुझे छुट्टी दी जाये.’

Next Article

Exit mobile version