ऐसे बनाएं VFX में करियर, 12वीं के बाद करें तैयारी, जानें कोर्स के बारे ये जरूरी बातें

वीएफएक्स यानी विजुअल इफेक्ट्स में अगर आप करियर बनाने का सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए बहुत काम की है. इस फील्ड में जॉब स्कोप बहुत सारे है और सैलरी भी काफी अच्छी है. ये कोर्स करके आप फिल्म और टीवी दुनिया में भी काम कर सकते है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2022 1:59 PM

Career in VFX: वीएफएक्स यानी कि विजुअल इफेक्ट्स का उपयोग तेजी से टीवी और फिल्मी दुनिया में बढ़ रहा है. वीएफएक्स का इस्तेमाल गेमिंग और ऐड के लिए भी किया जाता है. फिल्मों में एलियन से लड़ते एक्टर तो पानी पर चलते हुए हीरो तो कभी बिल्डिंग के नीचे दबते लोग, नागिन बनती हीरोईन, ये सब वीएफएक्स का कमाल है. ऐसे में अगर आप इस फील्ड में करियर बनाना चाहते है तो इन बातों पर ध्यान देना जरूरी है.

VFX कोर्स क्‍वालिफिकेशन

वीएफएक्‍स के फील्ड में आप अगर करियर बनाना चाहते है तो आपको 12 पास होना होगा. इसके बाद आपके पास तीन ऑप्शन है या तो आप इसमें सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स या बैचलर डिग्री ले सकते है. सर्टिफिकेट कोर्स करने में 3 से 6 महीने लग जाएंगे. जबकि डिप्लोमा कोर्स 12 से 15 महीने की होती है. बैचलर डिग्री के लिए 3 साल समय लगेगा. वहीं, मास्टर डिग्री के लिए 2 साल लगेंगे.

बैचलर एंड डिप्लोमा वीएफएक्‍स कोर्स

  • VFX इन फिल्म मेकिंग

  • VFX प्लस

  • डिप्लोमा इन वीफएक्स

  • डिप्लोमा इन 3D एनीमेशन एंड VFX

  • बैचलर इन विजुअल आर्ट्स

  • बैचलर ऑफ डिजाइन इनोवेशन- एनीमेशन और विजुअल इफेक्ट्स

  • गेमिंग VFX

  • मास्टर इन विजुअल आर्ट्स

  • बीएससी एनिमेशन एंड वीफएक्स

  • एमएससी एनिमेशन एंड वीफएक्स

जॉब प्रोफाइल

कोर्स करने के बाद इसमें आप इन जॉब प्रोफाइल पर काम कर सकते है- मॉडलिंग आर्टिस्ट, मैट पेंटर, टेक्सचर आर्टिस्ट, प्रोडक्शन असिस्टेंट, मैचमोव आर्टिस्ट, एनवायरनमेंट डिजाइनर, वेपन डिजाइनर और रिंगिंग, जॉब प्रोफाइल कंपोजीटर, लाइटिंग आर्टिस्ट, एनिमेटर, वीफएक्स सुपरवाइजर, वीफएक्स टीम लीड, एसेसरीज डिजाइनर है. गेमिंग इंडस्ट्री में भी आप काम कर सकते है.

Also Read: Admission Alert: मैरीटाइम लॉ समेत कई विषयों में डिस्टेंस से करें एमए एवं पीजीडी, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

टीवी और बॉलीवुड फिल्मों में कर सकते है काम

टीवी और फिल्मों में वीएफएक्स की काफी डिमांड है. इसमें आप टीवी सीरियल प्रोडक्शन हाउस, फिल्म प्रोडक्शन हाउस, ऐड प्रोजक्शन हाउस में जॉब कर सकते है.

कितनी होगी सैलरी

इस फील्ड में आप अच्छी सैलरी की उम्मीद कर सकते है. हालांकि एंट्री लेवल पर आपको ज्यादा सैलरी नहीं मिलेगी, लेकिन एक्सपीरियंस के साथ-साथ सैलरी बढ़ती जाएगी. इसमें आप 70 हजार से 1 लाख रुपए के बीच में कमाई कर सकते है. अगर सीरियल, फिल्म या हॉलीवुड फिल्मों में काम करें तो सैलरी लाखों में नहीं करोड़ में होगी.

Next Article

Exit mobile version