War 2 को लेकर ऋतिक रोशन ने तोड़ी चुप्पी, बोले- हर फिल्म तनाव और संघर्ष से नहीं गुजरती

War 2 में कबीर के किरदार पर ऋतिक रोशन ने चुप्पी तोड़ी. इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखकर कहा कि किरदार निभाना आसान था और उनका अनुभव खास रहा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हर फिल्म तनाव और संघर्ष से नहीं गुजरती.

By Sheetal Choubey | October 3, 2025 8:44 PM

War 2: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर अभिनीत वॉर 2 इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई थी. हालांकि, फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली और यह उम्मीद के मुताबिक बड़ा प्रदर्शन नहीं कर पाई. यह 2019 की सुपरहिट वॉर का सीक्वल थी, जिसमें ऋतिक और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी ने तहलका मचाया था.

अब रिलीज के कुछ हफ्तों बाद ऋतिक रोशन ने पहली बार फिल्म और अपने किरदार कबीर पर खुलकर बात की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर शूटिंग की कुछ तस्वीरें शेयर कीं और फिल्म को लेकर एक इमोशनल पोस्ट लिखा. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.

ऋतिक रोशन ने फिल्म को लेकर क्या कहा?

ऋतिक ने लिखा, “कबीर का किरदार निभाना बेहद खास रहा. क्योंकि मैं उन्हें पहले से जानता था. उनका किरदार निभाना आसान भी था. यह एक ऐसी फिल्म थी जो मैं सहजता से कर सकता था. जैसे कई और करते हैं, वैसे ही मैंने भी अपना काम किया और घर लौट आया. निर्देशक अयान मुखर्जी ने हर कदम पर मेरा साथ दिया. सेट पर उनका जोश और काम के प्रति समर्पण देखने लायक था. सब कुछ एकदम सही था. हर फिल्म तनाव और संघर्ष से नहीं गुजरती. कभी-कभी यह बस एक अनुभव होता है और इस बार वैसा ही हुआ.”

वॉर 2 की कहानी और कास्ट

वॉर 2 का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है और इसे आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ जूनियर एनटीआर, कियारा आडवाणी, आशुतोष राणा और अनिल कपूर जैसे सितारे नजर आए.

कहानी रॉ एजेंट कबीर (ऋतिक रोशन) पर केंद्रित है, जो खतरनाक काली कार्टेल को खत्म करने निकलते हैं. इस मिशन में वह अपने ही मेंटर की हत्या कर बैठते हैं, जिससे उनके सामने कई चुनौतियां खड़ी हो जाती हैं.

बॉक्स ऑफिस रिस्पॉन्स

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 350 करोड़ रुपये का कारोबार किया. हालांकि, यह पहली किस्त जितना बड़ा हिट नहीं बन सकी, लेकिन स्पाईवर्स यूनिवर्स के लिए यह एक अहम फिल्म साबित हुई.

यह भी पढ़े: Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Worldwide Collection: वरुण-जान्हवी की फैमिली एंटरटेनर वर्ल्डवाइड पास या फेल? कमाई से मिला हिसाब