Vikram Vedha box office collection Day 5: ऋतिक रोशन और सैफ की फिल्म को बढ़त, जानें पांचवें दिन की कमाई

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने सोमवार को 5.39 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और मंगलवार को यह संख्या लगभग 12 फीसदी बढ़ गई. फिल्म ने 5.80 से 6.20 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो कि एक अच्छी संख्या है.

By Budhmani Minj | October 5, 2022 5:38 PM

ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा को बॉक्स ऑफिस पर पांचवें दिन बढ़त मिली है. फिल्म ने सोमवार को 5.39 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं मंगलवार की इसकी कमाई में बढ़त देखने को मिली है. बता दें कि यह फिल्म विजय सेतुपति और आर माधवन की विक्रम वेधा की हिंदी रीमेक है. फिल्म को दशहरे की छुट्टी का फायदा मिला है. जानें इस फिल्म की पांचवें दिन की कमाई…

विक्रम वेधा की कमाई में उछाल

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने सोमवार को 5.39 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और मंगलवार को यह संख्या लगभग 12 फीसदी बढ़ गई. फिल्म ने 5.80 से 6.20 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो कि एक अच्छी संख्या है. यह देखते हुए कि फिल्म का वीकेंड कलेक्शन कम रहा. माना जा रहा है कि बुधवार को दशहरा की छुट्टी होने के कारण जल्द ही 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने की उम्मीद है.

सोमवार तक कर चुकी है इतनी कमाई

तरण आदर्श के ट्वीट के अनुसार, रिलीज के पहले दिन शुक्रवार को फिल्म ने 10.58 करोड़ की कमाई के साथ ओपनिंग की थी. वहीं शनिवार को 12.51 करोड़, रविवार को 13.85 करोड़ और सोमवार को 5.39 करोड़ की कमाई की थी. इस तरह फिल्म ने अभी तक कुल 42.33 करोड़ की कमाई कर ली है.


मुझे कई कलाकारों वाली फिल्में करना पसंद है

हाल ही में ऋतिक ने कहा था कि कई कलाकारों के अभिनय से सजी फिल्में उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करती हैं. पीटीआई भाषा को दिये एक इंटरव्यू में कहा, “मुझे कई कलाकारों वाली फिल्में करना पसंद है. जितना ज्यादा, उतना बेहतर. जैसा कि मैंने ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ और ‘वॉर’ में किया. और अब मैं सैफ के साथ काम कर रहा हूं. इससे आप बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित होते हैं, क्योंकि आपको शानदार अभिनय देखने को मिलता है.”

Also Read: सुरभि चंदना ने थाईलैंड से शेयर की बोल्ड तस्वीरें, समंदर किनारे यूं चिल करती दिखीं एक्ट्रेस, PICS
ऐसी है विक्रम वेधा की कहानी

भारतीय लोककथा ‘विक्रम-बेताल’ से प्रेरित इस एक्शन फिल्म की कहानी एक सख्त पुलिस अधिकारी विक्रम (सैफ) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कुख्यात गैंगस्टर वेधा को गिरफ्तार करने के मिशन पर निकलता है. हालांकि, वेधा की गिरफ्तारी के बाद सही और गलत को लेकर उसकी अवधारणा में बदलाव आने लगता है.

Next Article

Exit mobile version