Bollywood Box Office 2025: इस साल किस बॉलीवुड हीरो ने मारी बाजी? जानिए टॉप 5 सुपरस्टार्स के नाम
Bollywood Box Office 2025: साल 2025 में बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल, अक्षय कुमार और अहान पांडे का जलवा रहा. ‘छावा’, ‘जॉली एलएलबी 3’ और ‘सैयारा’ जैसी फिल्मों ने खूब कमाई की. जानिए इस साल के टॉप 5 एक्टर्स और उनकी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड.
Bollywood Box Office 2025: साल 2025 बॉलीवुड के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. कई बड़ी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया, जबकि कुछ हाई बजट फिल्में कमाई के बावजूद फ्लॉप कैटेगरी में चली गईं. इनमें अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ का नाम प्रमुख है, जिसने 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की, लेकिन बजट अधिक होने की वजह से इसे हिट नहीं माना गया. इसके बावजूद अक्षय कुमार इस साल के उन टॉप एक्टर्स में शामिल हो गए जिनकी फिल्मों की कुल कमाई 500 करोड़ के करीब पहुंच गई. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि इस साल में अब तक कौन से 5 हीरो बाॅक्स ऑफिस पर पर्फार्मेंस के मामले में सबसे आगे हैं.
1. विक्की कौशल
विक्की कौशल ने साल 2025 में सिर्फ एक फिल्म ‘छावा’ दी, लेकिन इस एक फिल्म ने उन्हें नंबर वन बना दिया. फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार 601.54 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. दमदार परफॉर्मेंस और स्क्रिप्ट ने फिल्म को साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बना दिया.
2. अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने इस साल चार बड़ी फिल्में दीं, जिनमें ‘स्काई फोर्स’ (112.75 करोड़), ‘हाउसफुल 5’ (183.3 करोड़), ‘केसरी चैप्टर 2’ (92.73 करोड़) और ‘जॉली एलएलबी 3’ (113.11 करोड़) शामिल हैं. चारों फिल्मों का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 501.89 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.
3. अहान पांडे
नए अभिनेता अहान पांडे ने अपनी डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ से धमाल मचा दिया. फिल्म ने 329.2 करोड़ रुपये की कमाई की और साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी.
4. अजय देवगन
अजय देवगन की तीन फिल्में इस साल रिलीज हुईं – ‘रेड 2’ (173.05 करोड़), ‘सन ऑफ सरदार 2’ (46.82 करोड़) और ‘आजाद’ (6.35 करोड़). तीनों का कुल कलेक्शन 226.22 करोड़ रुपये रहा, जिससे अजय चौथे स्थान पर रहे.
5. ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन इस साल ‘वॉर 2’ के साथ बड़े पर्दे पर लौटे. जूनियर एनटीआर के साथ उनकी यह हाई ऑक्टेन एक्शन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 236.55 करोड़ रुपये कमा चुकी है.
