The Raja Saab Box Office Collection Day 12: दूसरे हफ्ते ही फुस्स हुई प्रभास की 'द राजा साब', लाखों में सिमटी फिल्म की कमाई

The Raja Saab Box Office Collection Day 12: प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द राजा साब’ बॉक्स ऑफिस पर कमजोर पड़ती नजर आ रही है. 12वें दिन फिल्म की कमाई लाखों में सिमट गई है. भारी बजट के बावजूद फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई.

The Raja Saab Box Office Collection Day 12: प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द राजा साब’ से मेकर्स और फैंस को शुरुआत में काफी उम्मीदें थी. फिल्म जब रिलीज हुई थी, तब बॉक्स ऑफिस पर इसका जोरदार असर देखने को मिला. लेकिन अब रिलीज के करीब 12 दिन बाद फिल्म की हालत कमजोर होती साफ नजर आ रही है. शुरुआती दिनों में फिल्म ने शानदार कमाई की थी. पहले दिन ही फिल्म ने देशभर में करीब 53 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया, जिससे लगा कि यह फिल्म लंबी रेस का घोड़ा साबित हो सकती है. पहले वीकेंड तक सिनेमाघरों में अच्छी भीड़ दिखी. लेकिन जैसे-जैसे दिन बीतते गए, दर्शकों की दिलचस्पी कम होने लगी.

यहां देखें फिल्म का डे वाइज कलेक्शन

Day 09.15 करोड़ रूपये
Day 153.75 करोड़ रूपये
Day 226 करोड़ रूपये
Day 319.1 करोड़ रूपये
Day 46.6 करोड़ रूपये
Day 54.8 करोड़ रूपये
Day 65.35 करोड़ रूपये
Day 75.5 करोड़ रूपये
Day 83.5 करोड़ रूपये
Day 93 करोड़ रूपये
Day 102.6 करोड़ रूपये
Day 111.35 करोड़ रूपये
Day 120.73 करोड़ रूपये
Total Collection 141.43 करोड़ रूपये

लाखों में हुई फिल्म की कमाई

Sacnilk की रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को भारत में सभी भाषाओं को मिलाकर सिर्फ करीब 73 लाख रुपये के आसपास की कमाई की और अब फिल्म का टोटल कलेक्शन 141 करोड़ रूपये हो गया है. 11वें दिन फिल्म ने लगभग 1.35 करोड़ रुपये कमाए थे, जिससे थोड़ी उम्मीद जगी थी कि वर्किंग डेज में फिल्म किसी तरह टिक जाएगी. लेकिन मंगलवार की भारी गिरावट ने साफ कर दिया कि दर्शक अब फिल्म से दूर हो रहे हैं. दूसरे हफ्ते में फिल्म की ऑक्यूपेंसी भी काफी कम हो गई है. कई सिनेमाघरों में शोज आधे खाली नजर आ रहे हैं. 

सिनेमाघरों से हट सकती है फिल्म?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘द राजा साब’ को 400 करोड़ रुपये में बनाया गया है. लेकिन 12 दिन गुजरने के बाद भी फिल्म भारत में 150 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है. ‘धुरंधर’ जैसी फिल्मों और चिरंजीवी की नई रिलीज ‘मना शंकरा वारा प्रसाद’ ने दर्शकों का ध्यान बांट दिया है. अब आंकड़ों को देखकर ट्रेड एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि ‘द राजा साब’ का बॉक्स ऑफिस सफर अपने आखिरी पड़ाव पर है. फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों से हटाई जा सकती है. 

ये भी पढ़ें: Dhurandhar Box Office Collection Day 46: सातवें सोमवार को भी नहीं रुकी धुरंधर, 46वें दिन की कमाई देख नहीं होगा यकीन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Shreya Sharma

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >