The Bengal Files Box Office Collection Day 3: पहले रविवार को बुरी तरह लड़खड़ाई ‘द बंगाल फाइल्स’, कमाई देख मेकर्स के माथे पर आ जाएगा पसीना

The Bengal Files Box Office Collection Day 3: फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ रिलीज से पहले खूब चर्चा में रही, लेकिन दर्शकों से उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स नहीं मिला. उनकी पिछली फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने 250 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए थे, मगर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब तक खास कमाल नहीं दिखा पाई. तीसरे दिन की कमाई यहां जानिए.

By Divya Keshri | September 7, 2025 8:22 AM

The Bengal Files Box Office Collection Day 3: विवेक अग्निहोत्री की लेटेस्ट रिलीज हुई फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई थी. हालांकि फिल्म जब रिलीज हुई तो मूवी को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस नहीं मिला. उनकी पिछली फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था और ये सुपरहिट थी. फिल्म को इस मूवी से काफी उम्मीद थी, लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई. आइए आपको तीसरे दिन के कलेक्शन के बारे में बताते हैं.

तीसरे दिन ‘द बंगाल फाइल्स’ ने की सिर्फ इतनी कमाई

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘द बंगाल फाइल्स’ ने ओपनिंग डे पर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1.75 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला. रिपोर्ट के अनुसार तीसरे दिन मूवी ने अभी 0.03 (शुरुआती आंकड़े) करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है, जिसके बाद टोटल कमाई  4.03 करोड़ रुपये हो गई है. माना जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में फिल्म की स्क्रीनिंग न होने से इसके कलेक्शन पर असर पड़ा है.

  • The Bengal Files Box Office Collection Day 1- 1.75 करोड़ रुपये
  • The Bengal Files Box Office Collection Day 2- 2.25 करोड़ रुपये
  • The Bengal Files Box Office Collection Day 3- 0.03 करोड़ रुपये (Early Reports)

The Bengal Files Total Collection-  4.03 करोड़ रुपये

‘द बंगाल फाइल्स’ की स्टारकास्ट

‘द बंगाल फाइल्स’ की स्टारकास्ट काफी दमदार है, जिसमें मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार, सिमरत कौर, पल्लवी जोशी, सास्वता चटर्जी, नमाशी चक्रवर्ती, राजेश खेरा, पुनीत इस्सर, प्रियांशु चटर्जी हैं. इसके अलावा फिल्म में दिब्येंदु भट्टाचार्य, सौरव दास, मोहन कपूर, एकलव्य सूद, अनुर्भा अरोड़ा और पालोमी घोष ने भी काम किया हैं. फिल्म साल 1946 के ग्रेट कलकत्ता किलिंग्स की पृष्ठभूमि पर आधारित है. मूवी पूरे देश में रिलीज हुई है, लेकिन पश्चिम बंगाल में थिएटर मालिकों ने इसे स्क्रीन ना करने का फैसला लिया है.

यह भी पढ़ें- Baaghi 4 Vs The Bengal Files Box Office Collection Day 2: ‘बागी 4’ की दहाड़ के सामने थमी ‘द बंगाल फाइल्स’ की कमाई, कलेक्शन में बड़ा अंतर