Thamma vs Ek Deewane Ki Deewaniyat: दिवाली पर बॉक्स ऑफिस क्लैश से पहले ही ‘थामा’ ने मारी बाजी, Advance Booking में बना करोड़ों का अंतर

Thamma vs Ek Deewane Ki Deewaniyat: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की 'थामा' और हर्षवर्धन राणे की 'एक दीवाने की दीवानियत' दिवाली पर आमने-सामने होंगी. रिलीज से पहले ही 'थामा' ने एडवांस बुकिंग में बड़ी बढ़त बनाई, जबकि 'ईडीकेडी*'पिछड़ती नजर आ रही है.

By Sheetal Choubey | October 20, 2025 12:42 PM

Thamma vs Ek Deewane Ki Deewaniyat: इस दिवाली बॉलीवुड में बड़ा क्लैश देखने को मिलेगा, एक तरफ आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की ‘थामा’ और दूसरी तरफ हर्षवर्धन राणे, सोनम बाजवा की ‘एक दीवाने की दीवानियत (EDKD)’. दोनों फिल्में 21 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होंगी. त्योहार की छुट्टियों के चलते बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग की उम्मीद की जा रही है, लेकिन एडवांस बुकिंग के आंकड़े साफ बता रहे हैं कि दर्शक इस बार किस फिल्म को देख हैं. आइए आपको भी रिपोर्ट बताते हैं.

‘थामा’ की एडवांस बुकिंग में शानदार शुरुआत

Sacnilk report

आयुष्मान और रश्मिका की हॉरर-कॉमेडी थामा, जो मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स (MHCU) का हिस्सा है, ने एडवांस बुकिंग में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. Sacnilk की सोमवार, दोपहर 12 बजे तक की रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने 12379 शोज के लिए 114758 टिकट्स बेचकर 3.25 करोड़ की ग्रॉस कमाई की है. वहीं, ब्लॉक सीट्स के साथ यह आंकड़ा 7.19 करोड़ तक पहुंचा है.

दिलचस्प बात यह है कि थामा की प्री-सेल कमाई, इस साल रिलीज हुई केसरी: चैप्टर 2 (₹1.84 करोड़), जॉली एलएलबी 3 (₹3.23 करोड़) और सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी (₹2.86 करोड़) जैसी हालिया रिलीज से आगे निकल चुकी है.

‘एक दीवाने की दीवानियत’ की धीमी शुरुआत

Sacnilk report

दूसरी ओर, हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की एक दीवाने की दीवानियत (EDKD) को एडवांस बुकिंग में संघर्ष करना पड़ रहा है. अब तक इस A-rated रोमांटिक ड्रामा ने Sacnilk की सोमवार, दोपहर 12 बजे तक 4488 शोज के लिए 41885 टिकट्स बेचे, जिससे कुल ₹1.13 लाख रुपये की प्री-सेल कलेक्शन हुई है. वहीं, ब्लॉक सीट्स के साथ यह आंकड़ा 2.42 करोड़ तक पहुंचा है.

क्या ‘थामा’ दिवाली की सबसे बड़ी हिट बनेगी?

‘थामा’ को स्त्री यूनिवर्स की लोकप्रियता और आयुष्मान-रश्मिका की फ्रेश जोड़ी का लाभ मिल सकता है. वहीं, ईडीकेडी अपनी रोमांटिक कहानी के दम पर सीमित दर्शकों को आकर्षित करने की कोशिश करेगी. बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों की टक्कर दिलचस्प होगी, लेकिन शुरुआती हिंट से साफ है कि थामा ने दिवाली रेस में बढ़त बना ली है.

यह भी पढ़ें: Kaun Banega Crorepati 17 के लिए अमिताभ बच्चन को मिलती है कितनी फीस? कृष्णा अभिषेक के सवाल पर बिग बी ने किया रिएक्ट