Tere Ishk Mein vs Gustaakh Ishq Box Office: ओपनिंग डे पर कौन मारेगा बाजी, किसकी डूबेगी नैया? ट्रेड एक्सपर्ट का चौंकाने वाला खुलासा
Tere Ishk Mein vs Gustaakh Ishq Box Office: धनुष की फिल्म 'तेरे इश्क में' और मनीष मल्होत्रा प्रोडक्शन की 'गुस्ताख इश्क' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. ऐसे में आइए बताते हैं ओपनिंग डे पर कौन फुस्स होगा और किसका बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बनेगा.
Tere Ishk Mein vs Gustaakh Ishq Box Office: शुक्रवार, 28 नवंबर को दो बड़ी रोमांटिक फिल्में रिलीज हो गई हैं. कृति सेनन और धनुष की ‘तेरे इश्क में’ और विजय वर्मा-फातिमा सना शेख की ‘गुस्ताख इश्क’. अब सवाल यह है कि इन दोनों में से कौन-सी फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा अच्छी शुरुआत करेगी? दर्शकों की पसंद और फिल्म के बज को देखते हुए फिल्म एग्जिबिटर अक्षय राठी क्या सोचते हैं, चलिये जानते हैं.
ओपनिंग डे पर कौन हिट, कौन फुस्स?
फिल्म एग्जिबिटर अक्षय राठी का मानना है कि दोनों बड़ी रोमांटिक फिल्मों धनुष की ‘तेरे इश्क में’ और मनीष मल्होत्रा की प्रोड्यूस की हुई ‘गुस्ताख इश्क’ की बॉक्स ऑफिस पर बिल्कुल अलग शुरुआत देखने को मिलेगी. राठी के अनुसार, तेरे इश्क में को ओपनिंग डे पर डबल-डिजिट कलेक्शन मिल सकता है, जबकि गुस्ताख इश्क की शुरुआत छोटे स्तर पर हो सकती है.
डबल-डिजिट ओपनिंग कर सकती है ‘तेरे इश्क में’
अक्षय राठी ने धनुष की फिल्म को लेकर काफी भरोसा जताया और इसकी तुलना रांझणा से करते हुए कहा, “यह उसी तरह की फिल्म है जैसा रांझणा का वाइब था. आनंद एल राय और धनुष की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों को जोड़ सकती है.”
अक्षय राठी ने यह भी कहा कि फिल्म का संगीत, खासकर टाइटल ट्रैक, पहले से ही लोकप्रिय हो रहा है और यह ओपनिंग डे पर बड़े कलेक्शन में मदद करेगा. उनका मानना है कि फिल्म की कहानी और बज दर्शकों से डीपली कनेक्ट करेगा और यह डबल-डिजिट ओपनिंग हासिल कर सकती है.
गुस्ताख इश्क की ओपनिंग कम रहने का अनुमान
फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के प्रोडक्शन में बनी और नुसरत भरुचा, विजय वर्मा, फातिमा सना शेख स्टारर गुस्ताख इश्क को लेकर राठी ने कहा कि यह “एक खास फिल्म” है, लेकिन इसका क्रेज कम दिखाई दे रहा है.
उन्होंने अनुमान लगाते हुए कहा, “इसकी ओपनिंग लगभग 1 करोड़ के आसपास हो सकती है.”
