Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office Collection: कछुए की चाल चल रही वरुण धवन की फिल्म, कलेक्शन देख पकड़ लेंगे माथा
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office Collection: वरुण धवन और जान्हवी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' बॉक्स ऑफिस पर दूसरे हफ्ते में आते ही सुस्त पड़ गई है. मूवी की कमाई धीरे-धीरे घटती जा रही है. 2 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म ने 14 दिनों में कितना कलेक्शन किया है, आइये जानते हैं.
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office Collection: वरुण धवन, जान्हवी कपूर, सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ स्टारर सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली. इसे ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा: चैप्टर 1’ से बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर मिल रही है. इसने भारत में अब तक 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. आइये जानते हैं 14वें दिन मूवी ने कितना कलेक्शन किया.
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी ने 14वें दिन कमाए इतने करोड़
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी ने 14वें दिन भारत में 0.49 करोड़ की कमाई की है. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 53.59 करोड़ हो गया. ओपनिंग डे पर फिल्म ने 9.25 करोड़ कमाए थे. वहीं वीकेंड तक इसके कलेक्शन में बढ़ोतरी देखी गई. पहले वीक में रोमांटिक ड्रामा का कलेक्शन 41.1 करोड़ था.
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की कहानी क्या है
रोमांटिक कॉमेडी सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी वरुण और जान्हवी की कहानी को दिखाता है, जो अपने एक्स बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड को जलाने के लिए एक साथ आते हैं, लेकिन इस दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है.
कब रिलीज हुई थी सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी
वरुण धवन की सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और दशहरा के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी को किस फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर मिल रही टक्कर
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी को ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा: चैप्टर 1’ से जबरदस्त टक्कर मिल रही है.
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी ने अब तक किन फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी ने अब तक बदलापुर, सन ऑफ सरदार 2, धड़क 2, मैं तेरा हीरो जैसी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को चकनाचूर कर दिया.
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की स्टारकास्ट क्या है
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में वरुण धवण, मनीष पॉल, जान्हवी कपूर, सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ जैसे स्टार्स की टोली है.
