Sunny Deol New Film Ikka: गबरू-बॉर्डर 2 के बाद सनी देओल की झोली में एक और फिल्म, ‘इक्का’ का फर्स्ट मोशन पोस्टर आउट, फैंस हुए एक्साइटेड

Sunny Deol New Film Ikka: सनी देओल ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'गबरू' की घोषणा करने के चार दिन बाद नई फिल्म ‘इक्का’ का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया, जिसने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. डिटेल्स जानें.

By Sheetal Choubey | October 23, 2025 6:29 PM

Sunny Deol New Film Ikka: सनी देओल इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं. हाल ही में अपने जन्मदिन पर उन्होंने अपनी अगली एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘गबरू’ की रिलीज डेट की घोषणा की थी. और अब, सिर्फ चार दिन बाद, उन्होंने एक और सरप्राइज देते हुए अपनी नई फिल्म ‘इक्का’ का पहला मोशन पोस्टर जारी किया है. ऐसे में आइए आपको इस फिल्म की डिटेल्स और मोशन पोस्टर की खासियत बताते हैं.

यहां देखें इक्का का फर्स्ट मोशन पोस्टर-

‘इक्का’ का दमदार मोशन पोस्टर रिलीज

सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘इक्का’ का पहला मोशन पोस्टर शेयर किया. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “ना कोई गुलाम, ना कोई बादशाह, सिर्फ इक्का.” उनके इस एक्शन अवतार को देखकर फैंस झूम उठे हैं. वहीं, गदर 2 एक्ट्रेस एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने भी पोस्टर पर कमेंट करते हुए लिखा, “हैंडसम!”

हालांकि फिल्म की कहानी या बाकी डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं, लेकिन फैंस की एक्साइटमेंट इसी पोस्टर से आसमान छू रही है.

‘गबरू’ की रिलीज डेट भी कंफर्म

सनी देओल ने हाल ही में अपने जन्मदिन (19 अक्टूबर) के मौके पर अपनी आगामी फिल्म ‘गबरू’ का मोशन पोस्टर शेयर किया था और इसकी रिलीज डेट का भी खुलासा किया. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “शक्ति वह नहीं है जो आप दिखाते हैं, बल्कि जो आप करते हैं. आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद.”

बता दें कि यह फिल्म 13 मार्च 2026 को थिएटर्स में रिलीज होगी.

सनी देओल की आने वाली फिल्में

सनी देओल को आखिरी बार अप्रैल 2025 में रिलीज हुई फिल्म ‘जाट’ में देखा गया था. अब वह ‘बॉर्डर 2’ की तैयारी कर रहे हैं, जो 22 जनवरी 2026 को रिलीज होगी. इस फिल्म में सनी अपनी 1997 की सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ की आइकॉनिक भूमिका को फिर से निभाने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 3: तीसरे दिन हर्षवर्धन राणे-सोनम बाजवा की रोमांटिक फिल्म ने निकाला आधा बजट, कुल कमाई चौंका देगी