Smriti-Palash Wedding: स्मृति मंधाना की शादी में क्यों आया ब्रेक? कोरियोग्राफर्स ने अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

Smriti-Palash Wedding: क्रिकेटर स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुच्छल की शादी पिता की अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण टल गई. इस बीच सोशल मीडिया पर फैली गलत अफवाहों पर कोरियोग्राफर्स नंदिका द्विवेदी और गुलनाज खान ने बयान जारी कर साफ किया कि उनका शादी स्थगित होने से कोई संबंध नहीं है.

By Pushpanjali | November 30, 2025 6:29 PM

Smriti-Palash Wedding: भारतीय क्रिकेट स्टार स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुच्छल की शादी टलने की खबर ने फैन्स को गहरी हैरानी में डाल दिया. 23 नवंबर की सुबह उनकी शादी होनी थी, लेकिन समारोह से ठीक पहले स्मृति के पिता अचानक गंभीर रूप से बीमार पड़ गए और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ा. इसी बीच, तनाव और दबाव के कारण पलाश मुच्छल को भी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. स्मृति के मैनेजर की ओर से जारी बयान में साफ कहा गया कि शादी टलने की वजह सिर्फ उनके पिता की तबीयत है.

हालांकि, सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलने लगीं कि शादी रद्द होने में कथित तौर पर विवाह समारोह से जुड़े कोरियोग्राफर्स की कोई भूमिका रही. इन अफवाहों ने मामला और उलझा दिया. अब कोरियोग्राफर्स नंदिका द्विवेदी और गुलनाज खान ने सामने आकर इन सभी आरोपों का स्पष्ट रूप से खंडन किया है.

नंदिका द्विवेदी ने तोड़ी चुप्पी

नंदिका, जिन्होंने धमकियों और गलत मैसेजों के कारण अपना इंस्टाग्राम अकाउंट कुछ समय के लिए प्राइवेट कर लिया था, फिर से पब्लिक होकर अपना पक्ष सामने रखा. उन्होंने बयान जारी कर लिखा,
“पिछले कुछ दिनों से मेरे बारे में जो गलत धारणाएं बनाई जा रही हैं, वे पूरी तरह झूठी हैं. यह कहना कि मैंने किसी के रिश्ते को खराब किया, बिल्कुल असत्य है.”

Smriti-palash wedding: स्मृति मंधाना की शादी में क्यों आया ब्रेक? कोरियोग्राफर्स ने अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी 3

उन्होंने यह भी बताया कि ये आरोप उनके मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहे हैं और उनके परिवार पर भी इसका असर पड़ा हैं नंदिका ने कहा, “मैं मुंबई अपने सपनों और मेहनत के बल पर आई हूं. कृपया मेरा नाम इन झूठी बातों में न घसीटा जाए. सच्चाई एक दिन सामने आएगीं.”

गुलनाज खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बताया सच

दूसरी ओर, गुलनाज खान ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी साझा कर लिखा, “मेरे और नंदिका के बारे में बेबुनियाद बातें फैलाई जा रही हैं. सिर्फ इसलिए कि हमारी किसी से फोटो हो या हम उन्हें सोशल रूप से जानते हों, इसका मतलब नहीं कि हम उनके निजी मामलों से जुड़े हैं.”

Smriti-palash wedding: स्मृति मंधाना की शादी में क्यों आया ब्रेक? कोरियोग्राफर्स ने अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी 4

फिलहाल राहत की बात यह है कि स्मृति मंधाना के पिता और पलाश मुच्छल दोनों अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. हालांकि, उनकी शादी कुछ समय के लिए स्थगित कर दी गई है.

यह भी पढ़ें: Pawan Singh Viral Video: मैगी बनाते नजर आए पावर स्टार पवन सिंह, वीडियो वायरल, शेयर की देसी मैगी की रेसिपी