Smriti Mandhana-Palash Wedding: चीटिंग अफवाहों के बीच पलाश की बहन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बहुत क्रिटिकल कंडीशन से गुजर रहे हैं
Smriti Mandhana-Palash Wedding: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी, स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने के कारण पोस्टपोन कर दी गई है. इसी बीच सोशल मीडिया पर पलाश के चीटिंग करने की अफवाहें तेजी से फैल रही हैं. इन दावों के बीच अब उनकी कजिन बहन सामने आई हैं, जिन्होंने कहा है कि बिना सच जाने किसी को भी पलाश को जज नहीं करना चाहिए.
Smriti Mandhana-Palash Wedding: क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी स्मृति के पिता की हेल्थ इश्यूज की वजह से पोस्टपोन होने के बाद सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गरम है. कुछ यूजर्स बिना वेरिफिकेशन के यह दावा कर रहे हैं कि पलाश ने स्मृति को धोखा दिया है. मामला तब और बिगड़ गया जब मैरी डी’कोस्टा नाम की एक इंस्टाग्राम यूजर ने रेडिट पर कुछ स्क्रीनशॉट पोस्ट किए, दावा करते हुए कि यह उनकी और पलाश की प्राइवेट चैट है. हालांकि अकाउंट अब डीएक्टिवेट कर दिया गया है, लेकिन स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहे हैं और नए अफवाहों को हवा दे रहे हैं.
इसी बीच, पलाश की कजिन बहन नीति टाक उनके बचाव में सामने आई हैं. उन्होंने क्या कुछ कहा, आइए बताते हैं.
कजिन नीति टाक: “पलाश को जज न करें”
नीति टाक ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर नोट शेयर करते हुए कहा कि लोगों को बिना सच जाने पलाश को जज नहीं करना चाहिए, क्योंकि वह इस समय बेहद क्रिटिकल हालत से गुजर रहे हैं. उन्होंने लिखा, “पलाश आज बहुत क्रिटिकल कंडीशन से गुजर रहे हैं, आप सभी को सच जाने बिना उन्हें गलत नहीं मानना चाहिए.” उन्होंने आगे कहा, “आज की टेक्नोलॉजी बहुत एडवांस है… अफवाहों के चक्कर में पलाश को जज न करें, उनके लिए दुआ करें.”
बता दें कि, पलाश फिलहाल मुंबई के एक हॉस्पिटल में भर्ती हैं. इससे पहले उनकी बहन पलक मुच्छल ने भी शादी पोस्टपोन होने की पुष्टि की थी और परिवार की प्राइवेसी बनाए रखने की अपील की थी.
क्या है पूरा मामला?
पलाश और स्मृति की शादी 23 नवंबर को होने वाली थी, लेकिन उसी दिन स्मृति के पिता, श्रीनिवास मंधाना की तबीयत अचानक बिगड़ गई. हार्ट अटैक जैसे लक्षण आने पर उन्हें सांगली के सर्वहित हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. अगले दिन पलाश की भी हालत खराब हो गई और उन्हें सांगली के एक अन्य हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा.
पलाश की मां, अमिता मुच्छल ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में बताया कि पलाश और स्मृति के पिता एक-दूसरे के काफी करीब हैं. पिता की तबीयत बिगड़ने की खबर मिलते ही पलाश ने शादी रोक देने का फैसला किया. उन्होंने यह भी बताया कि हल्दी के बाद पलाश को ज्यादा तनाव होने लगा और उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. डॉक्टर्स ने उन्हें IV ड्रिप, ECG और कई टेस्ट किए, जो नॉर्मल आए, लेकिन तनाव बहुत ज्यादा था.
