Sanam Teri Kasam Lifetime Collection: 15 करोड़ के बजट में बनी सनम तेरी कसम हुई हिट, जानें कितना किया कलेक्शन

Sanam Teri Kasam Lifetime Collection: फिल्म 'सनम तेरी कसम' ने बॉक्स ऑफिस पर दोबारा रिलीज होने पर अपनी पकड़ बना ली थी. मूवी में हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन ने काम किया है. अब मूवी की कमाई हर दिन के साथ घटती जा रही है.

By Divya Keshri | February 24, 2025 8:25 AM

Sanam Teri Kasam Day Lifetime Collection: ‘सनम तेरी कसम’ फरवरी 2025 में वैलेंटाइन वीक के दौरान सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया गया था. री-रिलीज होने पर फिल्म को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली. हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन ने फिल्म में इंदर और सरू की भूमिका निभाई है. जब साल 2016 में फिल्म रिलीज हुई थी, तब इसने सिर्फ 8-9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं, दोबारा रिलीज होने पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की है. पुराने दर्शकों के साथ-साथ नये दर्शकों ने भी फिल्म को पसंद किया और इसपर प्यार लुटाया. सिनेमाघरों से कई ऐसे वीडियोज सामने आए, जिसमें फैंस मूवी की सफलता का जश्न थियेटर में मनाते दिखे. अब मूवी की कमाई हर दिन के साथ घटती जा रही है.

‘सनम तेरी कसम’ का लाइफ टाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

‘सनम तेरी कसम’ के निर्देशक राधिका राव और विनय सप्रू की मूवी को अब कल्ट क्लासिक का दर्जा मिल गया है. 15 करोड़ रुपये में बनी फिल्म ने ओपनिंग डे पर फिल्म ने 4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म की तारीफ अमिताभ बच्चन, जॉन अब्राहम, अर्जुन रामपाल जैसे स्टार्स ने की. हालांकि बाद के दिनों में इसकी कलेक्शन में धीरे-धीरे गिरावट आने लगी. चलिए आपको कमाई का आंकड़ा बताते हैं.

  • सनम तेरी कसम का पहला हफ्ता– 26.15 करोड़ रुपये
  • सनम तेरी कसम का 7वां दिन- 2.40 करोड़ रुपये
  • सनम तेरी कसम का आठवां दिन- 1.25 करोड़ रुपये
  • सनम तेरी कसम का 9वां दिन- 1.50 करोड़ रुपये
  • सनम तेरी कसम का 10वां दिन- 1.60 करोड़ रुपये
  • सनम तेरी कसम का 12वां दिन- 75 लाख रुपये
  • सनम तेरी कसम का 13वां दिन- 65 लाख रुपये
  • सनम तेरी कसम का 14वां दिन- 65 लाख रुपये
  • सनम तेरी कसम का 15वां दिन- 25 लाख रुपये
  • सनम तेरी कसम का 16वां दिन- 30 लाख रुपये
  • सनम तेरी कसम का 17वां दिन- 25 लाख रुपये

टोटल कमाई- 33.65 लाख रुपये

यह भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam 2: मेकर्स ने सनम तेरी कसम 2 को लेकर दिया बड़ा अपडेट, कहा- इंदर की कहानी अगले साल वैलेंटाइन पर…

यह भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam की सफलता पर जॉन अब्राहम ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हर्षवर्धन राणे, फाइनली तुम्हें तुम्हारा हक मिल गया