Radhe Box Office Collection: सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ की विदेश में धूम, जानें पहले दिन की कमाई

Salman Khan thanks fans for Radhe 4.2 million views radhe first day international box office collection : सलमान खान की फिल्म 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' को ज़ी प्लेक्स और प्रमुख डीटीएच ऑपरेटर के साथ गुरुवार को रिलीज की गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सिनेमाघरों में इसे रिलीज किया गया जहां दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2021 9:29 PM

Radhe Box Office Collection : सलमान खान की फिल्म ‘राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई’ को ज़ी प्लेक्स और प्रमुख डीटीएच ऑपरेटर के साथ गुरुवार को रिलीज की गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सिनेमाघरों में इसे रिलीज किया गया जहां दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. विदेशों के सिनेमाघरों में फिल्म के प्रशंसकों से ले कर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर बड़े पैमाने पर बुकिंग करने तक, नजीतन यह फिल्म रिलीज के दिन सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गयी. कुल मिलाकर यह फ़िल्म ईद ब्लॉकबस्टर साबित हुई है.

यूएई में थिएटर्स की 50% क्षमता के साथ फ़िल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 379,000 अमरीकी डालर का कलेक्शन किया है जो न केवल सलमान खान की पिछली फिल्म ‘दबंग 3’ (2019) से अधिक है, बल्कि ‘गॉडजिला वेर्सिस कोंग’ की तुलना में अधिक ओपनिंग डे कलेक्शन भी है. फेस्टिव वीकेंड को देखते हुए कलेक्शन में अधिक इज़ाफ़ा होने की उम्मीद है.

सलमान खान ने सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के इस प्यार के लिए उनका धन्यवाद किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, आप सभी को ईद की शुभकामनाएं. राधे को पहले दिन सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनाकर शानदार रिटर्न गिफ्ट के लिए आप सभी का शुक्रिया. फिल्म इंडस्ट्री आपके प्यार के बिना नहीं रहेगी. धन्यवाद.

राधे के सभी आँकड़े इस बात के गवाह हैं कि जब इमेंस स्टार पॉवर, विभिन्न प्लेटफार्म तक अपना रास्ता तय करती है, तब कम थिएट्रिकल रिलीज़ के बावजूद सबसे कठिन समय में भी इतिहास रचा जाता है. यह इस तथ्य को पुष्ट करता है कि मल्टी-प्लेटफ़ॉर्म रिलीज़ आने वाले वक्त का भविष्य है और आने वाले वर्षों में कई गुना बढ़ जाएगा.

ज़ी स्टूडियोज के सीबीओ शारिक पटेल ने साझा किया,”फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया है और इस अनूठी और पहले कभी नहीं देखी गई. वितरण रणनीति के माध्यम से यह हाई-ऑन-एंटरटेनमेंट, सर्वोत्कृष्ट सलमान खान की फिल्म दर्शकों को अपने हिसाब से कही भी देखने का ‘अवसर’ सुनिश्चित करता है. अभूतपूर्व परिस्थितियों के साथ इनोवेटिव विकल्प बनाने की जिम्मेदारी आती है जो भविष्य के व्यापार मॉडल के लिए रास्ता बनेगा और ज़ी इसमें सबसे आगे है.”

Next Article

Exit mobile version