Sadak 2 Release Date: इस दिन रिलीज होगी आलिया भट्ट की फिल्‍म, नये पोस्‍टर में दिखे संजय दत्‍त और आदित्‍य

Sadak 2 Release Date, Alia Bhatt, Sanjay Dutt, Aditya Roy Kapoor: आलिया भट्ट, संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म ‘सड़क 2’ पिछले काफी समय से चर्चा में है. कुछ दिन पहले ही घोषणा की गई थी कि फिल्म जल्द ही डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी. लेकिन फिल्‍म की रिलीज डेट सामने नहीं आई थी. अब फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2020 3:55 PM

Sadak 2 Release Date, Alia Bhatt: आलिया भट्ट, संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म ‘सड़क 2’ पिछले काफी समय से चर्चा में है. कुछ दिन पहले ही घोषणा की गई थी कि फिल्म जल्द ही डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी. लेकिन फिल्‍म की रिलीज डेट सामने नहीं आई थी. अब फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया गया था. महेश भट्ट की फिल्म ‘सड़क 2’ 28 अगस्त को डिजनी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज होगी.

आलिया, संजय दत्‍त और आदित्‍य ने फिल्‍म की रिलीज डेट के साथ साथ फिल्म का एक नया पोस्टर भी शेयर किया है. इस पोस्टर में संजय दत्त के साथ आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर गिटार और बैग लिए सड़क पर चलते नजर आ रहे हैं. संजय दत्त बीच में चल रहे हैं और आलिया और आदित्य उनके दाएं बाएं नजर आ रहे हैं.

यह पोस्‍टर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि यह तीनों किस सफर पर निकले हैं यह तो फिल्‍म रिलीज होने के बाद ही पता चल पायेगा. बता दें कि यह फिल्‍म 1991 में आई फिल्म ‘सड़क’ की सीक्वल है. इस फिल्म में पूजा भट्ट और संजय दत्त नजर आए थे. सड़क 2 में पूजा भट्ट एकबार फिर एक्टिंग की दुनिया में लौट रही हैं.

Also Read: The Kapil Sharma Show: अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी की शादी का राज खुला!

पीटीआई को दिए एक साक्षात्कार में, निर्माता मुकेश भट्ट ने कहा था, “मैं (डिजिटल प्लेटफॉर्म पर) आने के लिए मजबूर हूं क्योंकि मैं निकट भविष्य में कोई रोशनी नहीं देख रहा हूं. यह सबसे अच्छा जो मैं कर सकता हूं. कुछ चीजें हैं जो आप करते हैं, पसंद से बाहर नहीं बल्कि मजबूरी से. यह एकमात्र विकल्प बचा है.’ फिल्‍म में जिशु सेनगुप्ता, मकरंद देशपांडे, गुलशन ग्रोवर, प्रियंका बोस, मोहन कपूर और अक्षय आनंद भी हैं.

अभिनेता अक्षय आनंद जो फिल्‍म में संजय दत्त के दोस्त की भूमिका निभाते नज़र आएंगे, उन्‍होंने आईएएनएस को बताया, “मैं उन लोगों में से एक हूं, जो एक कारण से जीवन जीने के लिए खुद को मना लेते हैं. वह मेरी बात सुनते हैं. यह एक महत्वपूर्ण भूमिका है, हालांकि यह एक कैमियो है. मैंने ‘गुलाम’ में जो भूमिका की, वह एक छोटी सी भूमिका थी लेकिन यह चरित्र फिल्म के माध्यम से जीवंत है.’

Posted By: Budhmani Minj

Next Article

Exit mobile version