Ra.One 2: शाहरुख खान ने G.One की वापसी को लेकर किया खुलासा, सीक्वल को लेकर बोले- हम इसे दोबारा कर सकते हैं

Ra.One 2: शाहरुख खान ने अपने 60वें जन्मदिन पर हिंट किया कि Ra.One का सीक्वल संभव है. उन्होंने बताया कि G.One की वापसी तभी होगी जब डायरेक्टर अनुभव सिन्हा कहानी पर दोबारा काम करेंगे. जानें एसआरके ने Ra.One के सीक्वल को लेकर और क्या कुछ कहा.

By Sheetal Choubey | November 20, 2025 7:50 PM

Ra.One 2: 2011 में रिलीज हुई शाहरुख खान की Ra.One बॉलीवुड की सबसे दमदार साइ-फाई फिल्मों में से एक थी. वीडियो गेम की दुनिया, सुपरहीरो, एडवांस्ड VFX और फैमिली इमोशन्स, यह सब मिलकर फिल्म को अपने समय से कहीं आगे ले गए थे. अब, 13 साल बाद, SRK ने एक बड़े हिंट से फैंस का उत्साह बढ़ा दिया है, जो है अपने चर्चित किरदार G.One की वापसी.

अपने 60वें जन्मदिन के मौके पर मुंबई में हुई एक फैन मीट में शाहरुख खान ने खुलकर बताया कि Ra.One के सीक्वल पर क्या अपडेट है और वह इस फिल्म को अपने दिल के सबसे करीब मानते हैं. आइए सबकुछ बताते हैं.

शाहरुख खान: “Ra.One मेरे दिल के बहुत करीब है”

एसआरके ने कहा, “यह एक नई तरह की फिल्म थी. अनुभव सिन्हा ने इसे बनाने के लिए बहुत मेहनत की थी. मुझे उम्मीद थी कि यह एक नया ट्रेंड क्रिएट करेगी. मेरी इच्छा हमेशा से रही है कि मैं ऐसी फिल्में बनाऊं जो दूसरों को भी नई चीजें करने के लिए प्रेरित करें. हमारे देश को ऐसी फिल्मों की जरूरत है.”

शाहरुख का मानना है कि भले ही फिल्म उम्मीद के मुताबिक ट्रेंड नहीं बदल पाई, लेकिन दर्शकों ने इसे तब भी पसंद किया था. सुपरस्टार ने आगे बताया, “आज सब टेक-सेवी हैं. स्मार्टफोन हर किसी के पास है. अब Ra.One जैसी कहानी ज्यादा एक्सेप्टेबल होगी.”

Ra.One के सीक्वल पर क्या बोले शाहरुख खान?

शाहरुख खान ने यह भी साफ किया कि वह G.One के रूप में दोबारा लौटने के लिए तैयार हैं, अगर डायरेक्टर अनुभव सिन्हा इस प्रोजेक्ट को फिर से हाथ में लेते हैं.

एसआरके ने कहा, “अगर अनुभव तय करते हैं, तो हम इसे दोबारा कर सकते हैं. फिल्म पर हमने बहुत मेहनत की थी और सही समय आने पर इसका सीक्वल बन सकता है. अब यह पहले से आसान भी है.”

यह भी पढ़ें- Heeramandi 2: संजय लीला भंसाली ने शुरू किया सीजन 2 का काम, सामने आया प्लॉट और राइटिंग स्टेज का खुलासा