Dhurandhar Box Office Collection Day 46: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तूफान खड़ा कर दिया है, जिसकी उम्मीद किसी भी फिल्म से 40-45 दिन बाद नहीं की जा सकती. रिलीज हुए पूरे 46 दिन बीत चुके हैं, लेकिन फिल्म की कमाई आज भी थमने का नाम नहीं ले रही. जहां नई-नई फिल्में कुछ ही दिनों में दम तोड़ देती हैं, वहीं ‘धुरंधर’ अब भी मजबूती से टिकी हुई है. इन दिनों सिनेमाघरों में मुकाबला काफी तेज है. हर हफ्ते कोई न कोई नई फिल्म रिलीज हो रही है, लेकिन इसके बावजूद दर्शकों की पहली पसंद अब भी ‘धुरंधर’ बनी हुई है.
करोड़ों में हो रही धुरंधर की कमाई
सातवें हफ्ते में पहुंच चुकी इस फिल्म ने 46वें दिन भी करोड़ों की कमाई करके ट्रेड एक्सपर्ट्स को हैरान कर दिया है. फिल्म ने अपने 46वें दिन, यानी सातवें सोमवार को करीब 1.31 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन लगभग 826.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. ‘धुरंधर’ ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है. आमिर खान की ओर से प्रोड्यूस की गई और वीर दास स्टारर फिल्म ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ को रिलीज हुए अभी सिर्फ चार दिन ही हुए हैं, लेकिन इसके बावजूद सोमवार को वह 40 लाख रुपये ही कमा पाई.
6 हफ्तों के जबरदस्त कलेक्शन
‘धुरंधर’ ने कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों के हिसाब से यह फिल्म अब हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो चुकी है. बड़े स्टार्स की अपकमिंग फिल्मों और पहले से चल रही फिल्मों के बावजूद ‘धुरंधर’ की ऑक्यूपेंसी अब भी मजबूत बनी हुई है. बता दें, पहले हफ्ते में फिल्म ने करीब 207.25 करोड़ रुपये कमाए. दूसरे हफ्ते में इसकी कमाई और बढ़ गई और फिल्म ने 253.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. तीसरे हफ्ते में करीब 172 करोड़ रुपये, चौथे हफ्ते में फिल्म ने 106.5 करोड़ रुपये, पांचवें हफ्ते में 51.25 करोड़ रुपये और छठे हफ्ते में करीब 26.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. सातवें हफ्ते में भी फिल्म लगातार करोड़ों में कमाई कर रही है.
