Rani Mukerji Net Worth: करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं रानी मुखर्जी, ‘खंडाला गर्ल’ की गाड़ियों का कलेक्शन जान हो जाएंगे हैरान
Rani Mukherjee Net worth: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी का आज 47वां जन्मदिन है. 'खंडाला गर्ल'से फेम रानी ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है और अब वह मर्दानी 3 में दिखेंगी. उनके जन्मदिन पर आपको उनकी नेट वर्थ बताते हैं.
Rani Mukerji Net Worth: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती है. एक्ट्रेस कभी भी एक्टिंग की दुनिया में नहीं आना चाहती थी, लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था. रानी ने फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ से साल 1996 में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. ये फिल्म बुरी तरह से पिट गई, जिसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूर बना ली. एक्ट्रेस ने उसके बाद साल 1998 में दो गुलाम और कुछ कुछ होता है जैसी हिट फिल्में दी. उन्होंने साथिया, चलते चलते, कभी अलविदा ना कहना, वीर-जारा, युवा, बंटी और बबली, नो वन किल्ड जेसिका, तलाश, ब्लैक, मर्दानी, मर्दानी 2 और हिचकी जैसी फिल्मों में काम किया. चलिए आज उनके 47वें जन्मदिन पर आपको उनकी नेट वर्थ बताते हैं.
इस फिल्म में नजर आएंगी रानी मुखर्जी
रानी मुखर्जी ‘मर्दानी 3’ में नजर आएंगी, जिसमें वह साहसी पुलिस अधिकारी के किरदार में दिखेंगी. फिल्म को लेकर अभी तक कुछ ज्यादा अपडेट नहीं आया है. भले ही एक्ट्रेस अब फिल्म इंडस्ट्री में उतनी एक्टिव नहीं है, लेकिन अक्सर वह पार्टीज या किसी इवेंट में दिख जाती है. पिछली बार उनकी फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे साल 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी, लेकिन आलोचकों से इसे खूब सराहना मिली थी.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: पुरानी फिल्मों का नया जादू: क्यों री-रिलीज हो रही हैं हिट और दर्शकों को क्यों भा रही हैं?
रानी मुखर्जी की नेट वर्थ
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, रानी मुखर्जी की नेट वर्थ लगभग 206 करोड़ रुपये हैं. जनसत्ता की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस एक फिल्म के लिए करीब 7 करोड़ रुपये की फीस लेती है. जबकि उनके पति आदित्य चोपड़ा की नेट वर्थ 7200 रुपये करोड़ हैं. रानी अपने पति और बेटी के साथ एक शानदार और आलीशान घर में रहती है, जिसकी कीमत 30 करोड़ रुपये बताई जाती है. इसके अलावा एक्ट्रेस का खंडाला में एक फार्म हाउस है और उसका प्राइस 8 करोड़ रुपये है. उनके पास कई लग्जरी कारें भी है, जिसमें बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, मर्सिडीज-बेंज S-क्लास, रेंज रोवर वोग और ऑडी A8 W12 हैं.
