Raid 2: अजय देवगन की फिल्म में आइटम सॉन्ग के लिए तमन्ना को मिले इतने करोड़, सिर्फ 1 फिल्म से ही बटोर लिए इतने पैसे
Raid 2: अजय देवगन की फिल्म रेड 2 ने ओपनिंग डे पर जबरदस्त कलेक्शन किया. फिल्म में तमन्ना ने आइटम सॉन्ग किया है, जो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है. सॉन्ग में एक्ट्रेस काफी हसीन लगी है. चलिए आपको बताते हैं कि फिल्म के लिए तमन्ना के हाथ कितने करोड़ रुपए आए.
Raid 2: रेड की शानदार सफलता के बाद अजय देवगन रेड 2 लेकर आए है. अजय फिल्म में अमय पटनायक के रोल में नजर आएंगे, जो एक ईमानदार आईआरएस अधिकारी है. एक्शन से भरपूर ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. फिल्म में अजय के साथ रितेश देशमुख और वाणी कपूर अहम किरदार निभा रहे हैं. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 18 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और उम्मीद है कि दूसरे दिन भी तगड़ी कमाई करेगी. इस बीच आपको बताते हैं फिल्म में आइटम सॉन्ग के लिए तमन्ना भाटिया ने कितनी फीस ली है.
रेड 2 में आइटम सॉन्ग के लिए तमन्ना ने ली इतनी फीस
डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता की फिल्म रेड 2 में एक आइटम सॉन्ग ‘नशा’ है, जिसमें तमन्ना भाटिया नजर आई है. ये सॉन्ग काफी जबरदस्त है और तमन्ना इसमें काफी खूबसूरत लगी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस सॉन्ग के लिए एक्ट्रेस ने करीब एक करोड़ रुपये की फीस ली है. जबकि अजय देवगन ने अमय पटनायक बनने के लिए 20 करोड़ रुपये की तगड़ी फीस ली है.
तमन्ना भाटिया अब इस फिल्म में आएंगी नजर
तमन्ना आगामी लोक थ्रिलर ‘वन-फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सारा अली खान भी इस फिल्म में होंगी. हालांकि मेकर्स ने अभी तक कास्टिंग को लेकर कुछ कंफर्म नहीं है. यह फिल्म पौराणिक कथाओं, लोककथाओं से भरी होगी. इसके अलावा एक्ट्रेस के पास रेंजर, राकेश मारिया की बायोपिक और बहुप्रतीक्षित सीक्वल नो एंट्री 2 शामिल हैं.
रेड 2 का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
अजय देवगन की फिल्म रेड 2 ने पहले दिन 18.25 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. रितेश शाह, निर्देशक राज कुमार गुप्ता, जयदीप यादव और करण व्यास सीक्वल के को- राइटर्स हैं. फिल्म अमय की 75वीं छापेमारी पर फोकस्ड है और वह मूवी में रितेश देशमुख के साथ भिड़ते दिखेंगे. रितेश के किरदार का नाम दादा मनोहर भाई है.
