Race 4: धुरंधर की सफलता के बाद क्या 'रेस 4' में लौटेंगे अक्षय खन्ना? डायरेक्टर ने बताई सच्चाई

Race 4: धुरंधर के बाद अक्षय खन्ना की वापसी ने 'रेस 4' को लेकर उम्मीदें बढ़ा दी थीं, लेकिन प्रोड्यूसर रमेश तौरानी की सफाई ने पूरी कहानी साफ कर दी. जानिए रेस 4 और अक्षय खन्ना के कमबैक का पूरा मामला.

Race 4: धुरंधर की जबरदस्त सफलता के बाद बॉलीवुड के गलियारों में अक्षय खन्ना दोबारा सुर्खियों में आए. रहमान डकैत के उनके इंटेंस किरदार ने जहां दर्शकों को उनकी एक्टिंग क्षमता की याद दिला दी, वहीं उनके अचानक वायरल हुए FA9LA गाने पर डांस मूव्स ने सोशल मीडिया पर मानो आग लगा दी. लोग हैरान भी थे और खुश भी कि यह वही अक्षय खन्ना हैं, जो हर किरदार में बखूबी उतर जाते हैं. इस पॉपुलैरिटी के साथ ही लोगों के मन में सवाल उठना लाजमी था कि अब आगे क्या? अगली फिल्म कौन सी होगी? किस तरह का रोल करेंगे? बस यहीं से सोशल मीडिया पर बातें बनने लगीं. और तभी एक अफवाह ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा कि क्या अक्षय खन्ना रेस 4 में वापसी करने वाले हैं?

अब इन सारे सवालों पर से पर्दा उठ गया है. ये जवाब खुद अक्षय खन्ना ने नहीं दिया, बल्कि रेस 4 की जिम्मेदारी संभाल रहे प्रोड्यूसर-डायरेक्टर रमेश तौरानी ने दिया है. चलिए आपको पूरी बात बताते हैं.

रेस 4 की चर्चा कहां से शुरू हुई?

रेस फ्रेंचाइजी का नाम आते ही तेज कारें, चालाकी, धोखा और सस्पेंस याद आ जाता है. साल 2008 में आई पहली रेस में सैफ अली खान और अक्षय खन्ना साथ नजर आए थे. अक्षय का रोल आज भी फैंस को याद है. इसलिए जब उनकी वापसी की बातें सामने आईं, तो लोगों को यह मुमकिन भी लगा. सोशल मीडिया पर खबरें फैलने लगीं कि रेस 4 में पुराने स्टार्स को फिर से लाया जा सकता है. कहा जाने लगा कि सैफ अली खान और अक्षय खन्ना एक बार फिर साथ दिख सकते हैं.

फैंस के लिए यह किसी खुशखबरी से कम नहीं था. लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई.

अफवाहों पर प्रोड्यूसर-डायरेक्टर की सफाई

प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक लेटेस्ट इंटरव्यू में खुद सामने आकर बात साफ कर दी. उन्होंने बताया कि अक्षय खन्ना से रेस 4 के लिए कभी कोई बातचीत हुई ही नहीं. सीधे शब्दों में कहें तो वापसी की बात सिर्फ हवा में थी.

कहानी बदलकर हो सकती है अक्षय खन्ना की वापसी?

जब उनसे पूछा गया कि क्या स्क्रिप्ट में बदलाव करके अक्षय के किरदार को वापस लाया जा सकता है, तो उन्होंने इस पर भी साफ मना कर दिया. उन्होंने बताया कि पहली फिल्म में अक्षय के किरदार की मौत हो चुकी थी. उनकी कहानी वहीं खत्म हो गई थी और अब उसे आगे बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है.

रेस 4 अभी किस हालत में है?

रमेश तौरानी ने यह भी बताया कि रेस 4 की कास्ट अभी तय नहीं हुई है. सैफ अली खान या सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेकर जो भी खबरें चल रही हैं, वो सिर्फ अटकलें हैं. फिलहाल फिल्म की कहानी पर काम चल रहा है और प्रोजेक्ट अभी शुरुआती दौर में है.

यह भी पढ़ें: Dhurandhar 2: ‘अब तक की सबसे बड़ी मल्टीस्टारर फिल्म होगी’, धुरंधर 2 को लेकर राम गोपाल वर्मा ने बढ़ाई एक्साइटमेंट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >