Pankaj Dheer death: ‘महाभारत के कर्ण’ पंकज धीर को कड़ी सुरक्षा के बीच श्रद्धांजलि देने पहुंचे सलमान खान, को-स्टार्स में भी जताया शोक
Pankaj Dheer death: महाभारत के कर्ण पंकज धीर का कैंसर से आज मंगलवार को निधन हो गया है. इस बीच सलमान खान उनके अंतिम संस्कार में श्रद्धांजलि देने पहुंचे. वहीं, इशिता और वत्सल सेठ ने भी साझा कीं भावुक यादें.
Pankaj Dheer death: 1988 की बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में कर्ण की भूमिका निभाकर घर-घर में मशहूर हुए दिग्गज अभिनेता पंकज धीर का 15 अक्टूबर को निधन हो गया. वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे. बुधवार को मुंबई में उनके अंतिम संस्कार में कई फिल्म और टीवी जगत के कलाकार पहुंचे. इस दौरान अभिनेता सलमान खान भी नजर आए, जिन्होंने दिवंगत अभिनेता के परिवार से मुलाकात कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं, उनके साथ काम कर चुके कई टीवी कलाकारों ने भी शोक जताया.
टाइट सिक्योरिटी के साथ अंतिम संस्कार में पहुंचे सलमान खान
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: Actor Salman Khan and others attend the last rites of actor Pankaj Dheer. pic.twitter.com/hAJgPsFeaG
— ANI (@ANI) October 15, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सलमान खान फीकी हरे रंग की शर्ट और जींस में दिखाई दे रहे हैं. सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ पहुंचे सलमान ने पंकज धीर के बेटे निकितिन धीर और अन्य परिवारजनों को गले लगाकर संवेदना व्यक्त की.
सलमान और निकितिन धीर ने पहले भी कई मौकों पर एक-दूसरे के साथ काम किया और अच्छा बॉन्ड साझा किया है.
को-स्टार्स ने भी जताया शोक
पंकज धीर के निधन की खबर से टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई. उनके साथ काम कर चुके कई कलाकारों ने भावुक होकर यादें साझा कीं. एक्ट्रेस इशिता दत्ता सेठ बोलीं, “यह खबर सुनकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए. वह एक बेहतरीन इंसान और शानदार सह-कलाकार थे. मुझे याद है, वह हर दिन घर से सैंडविच लाते थे और हमेशा मेरे लिए कुछ बचाकर रखते थे. जिंदगी बहुत छोटी है, परिवार के लिए मेरी दुआएं.”
वहीं, इशिता के पति और एक्टर वत्सल सेठ ने कहा, “यह बहुत ही दुखद खबर है. मुझे अपनी पहली फिल्म टार्जन में उनके साथ काम करने का मौका मिला. गोवा में शूटिंग के दौरान वह हर किसी के लिए छाछ लेकर आते थे. वह हमेशा टीम को सहज और खुश रखते थे.”
