Oscar जीतने के बाद Naatu Naatu सिंगर काल भैरव ने कही ये बात, हाथ में ऑस्कर लिए इस अंदाज में नजर आई गुनीत मोंगा

‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने ‘डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट’ श्रेणी में ऑस्कर जीता है. कार्तिकी गोंजाल्विस द्वारा निर्देशित और इसकी निर्माता गुनीत मोंगा है. गुनीत वापस भारत लौट गई है और एयरपोर्ट पर नजर आई. इस दौरान उनके हाथ में ऑस्कर दिखा.

By Divya Keshri | March 17, 2023 8:36 AM

एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म आरआरआर (RRR) ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. कुछ दिन पहले ही फिल्म के गाने नाटु-नाटु को ऑस्कर मिला. इस सॉन्ग को राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने अपनी आवाज दी है. उन्होंने ऑस्कर के स्टेज पर परफॉर्मेंस से समां बांध दिया था. अब काल भैरव वापस भारत लौट आए है और उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. वहीं, ऑस्कर विनर गुनीत मोंगा भी हाथ में अवॉर्ड लिए एयरपोर्ट पर दिखी.

काल भैरव ने कही ये बात

नाटु-नाटु सॉन्ग की धूम अब देश के साथ-साथ विदेश में भी गूंज रही है. ऑस्कर जीतने के बाद हर तरफ इसी सॉन्ग की चर्चा हो रही है. हर भारतवासी इस जीत से काफी खुश है. एयरपोर्ट पर काल भैरव जैसे नजर आए, पैपराजी ने उन्हें घेर लिया. ऑस्कर जीतने के बाद उन्होंने कहा, यह आश्चर्यजनक लगता है. यह पूरी टीम के लिए सबसे अच्छा क्षण है.


गुनीत मोंगा के हाथ में ऑस्कर

‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने ‘डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट’ श्रेणी में ऑस्कर जीता है. कार्तिकी गोंजाल्विस द्वारा निर्देशित और इसकी निर्माता गुनीत मोंगा है. गुनीत वापस भारत लौट गई है और एयरपोर्ट पर नजर आई. इस दौरान उनके हाथ में ऑस्कर दिखा. उन्होंन एनएनआई से बातचीत में कहा, हमारे बीच बड़ी प्रतिस्पर्धा थी. हमारी श्रेणी में एक और फिल्म थी जिसे मलाला (नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई) ने समर्थन दिया था. हमारी फिल्म ने सभी देशों, युगों में काम किया… जिस तरह का प्यार हमें दुनिया भर से मिल रहा है, फिल्म ने अपना जादू चलाया.


पीएम मोदी ने की थी तारीफ

बता दें कि ‘नाटु नाटु’ के संगीतकार एम. एम. कीरावानी हैं और इसे आवाज काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने दी है. इस गाने को अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है. इसमें दोनों के जोरदार डांस को को भी काफी सराहना मिल चुकी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस जीत पर ट्वीट कर लिखा था, असाधारण! ‘नाटु नाटु’ की लोकप्रियता वैश्विक है. यह एक ऐसा गीत होगा जिसे आने वाले कई वर्षों तक याद रखा जाएगा. इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए एम एम कीरावानी, चंद्र बोस और पूरी टीम को बधाई. भारत खुश और गौरवान्वित है.(भाषा इनपुट के साथ)

Also Read: Oscar नहीं मिलने पर भी नॉमिनी पर होती है पैसों की बारिश, जानें 1 करोड़ के गुडी बैग में क्या-क्या होता है खास

Next Article

Exit mobile version