Mastiii 4 Box Office Collection Day 4: बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन ‘मस्ती 4’ हुई हिट या फुस्स? टोटल कलेक्शन देख लगेगा झटका

Mastiii 4 Box Office Collection Day 4: फिल्म मस्ती 4 का चौथे दिन का कलेक्शन अभी तक कुछ खास नहीं है. फिल्म की कमाई हर दिन के साथ घट रही है. फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिएक्शन नहीं मिला. मूवी में रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय, आफताब शिवदासानी हैं.

By Divya Keshri | November 24, 2025 11:54 AM

Mastiii 4 Box Office Collection Day 4: 21 नवंबर को मस्ती 4 ने सिनेमाघरों में दस्तक दी. फिल्म में विवेक ओबेरॉय, आफताब शिवदासानी और रितेश देशमुख एक बार फिर से साथ में दिखे हैं. फिल्म 120 बहादुर के साथ रिलीज हुई थी. हालांकि दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग कम थी और इसका असर कलेक्शन पर देखने को मिला. दोनों मूवीज धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ रही है. रिलीज के पहले रविवार को मस्ती 4 ने कितनी कमाई कर ली, आइए जानते हैं.

चौथे दिन मस्ती 4 का कितना रहा कलेक्शन?

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, मस्ती 4 ने चौथे दिन सिर्फ 0.04 करोड़ रुपये (अर्ली रिपोर्ट) का कलेक्शन किया. अब इसकी टोटल कमाई 8.54 करोड़ रुपये हो गई है. फिल्म को रविवार की छुट्टी का फायदा नहीं मिला. फिल्म का बजट करीब 40 करोड़ रुपये है. जिस हिसाब से मूवी आगे बढ़ रही है उसे देखते हुए लग रहा कि फिल्म को बजट का लागत निकालने में काफी मुश्किल होगी.

मस्ती 4 का कलेक्शन रिपोर्ट यहां देखें

  • Mastiii 4 Box Office Collection Day 1- 2.75 करोड़ रुपये
  • Mastiii 4 Box Office Collection Day 2- 2.75 करोड़ रुपये
  • Mastiii 4 Box Office Collection Day 3- 3 करोड़ रुपये
  • Mastiii 4 Box Office Collection Day 4- 0.04 करोड़ रुपये (अर्ली रिपोर्ट)

कुल कमाई- 8.54 करोड़ रुपये

प्रभास के साथ इस फिल्म में नजर आएंगे विवेक ओबेरॉय

विवेक ओबेरॉय की अपकमिंग फिल्म स्पिरिट है और इसे लेकर एक्टर ने एक अपडेट शेयर किया था. मूवी में प्रभास और तृप्ति डिमरी हैं और इसका निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा है. विवेक ने हाल ही में फिल्म के मुहूर्त शॉट की झलक फैंस के साथ शेयर की. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था, “आज से एक जबरदस्त सिनेमाई सफर शुरू हो रहा है क्योंकि स्पिरिट फ्लोर पर आ रही है. प्यार और शुक्रगुजारी के साथ, स्पिरिट्स को उड़ान भरने दें!”

यह भी पढ़ें- Mastiii 4 Box Office Records: बॉक्स ऑफिस पर ‘मस्ती 4’ का धमाका, विवेक ओबेरॉय- आफताब शिवदासानी की इन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड