Lokah Chapter 1 Chandra OTT Release: मलयालम फिल्म ‘लोका चैप्टर 1: चंद्रा’ की ओटीटी रिलीज पर दुलकर सलमान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जल्दबाजी क्या है

Lokah Chapter 1 Chandra OTT Release: 'लोका चैप्टर 1: चंद्रा' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. जानिए फिल्म का अब तक का कलेक्शन और ओटीटी रिलीज अपडेट.

By Sheetal Choubey | September 22, 2025 3:03 PM

Lokah Chapter 1 Chandra OTT Release: लोका चैप्टर 1: चंद्रा इन दिनों दर्शकों के बीच खूब पसंद की जा रही है. 30 करोड़ के बजट से बनी यह मलयालम महिला सुपरहीरो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है. हालांकि, इसके ओटीटी रिलीज को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आ रही थीं, जिन पर अब मेकर्स ने बड़ा अपडेट दिया है. आइए बताते हैं पूरी डिटेल्स.

‘लोका चैप्टर 1: चंद्रा’ कब होगी ओटीटी पर रिलीज?

फिल्म की ओटीटी प्रीमियर से जुड़ी अफवाहों पर रोक लगाते हुए प्रोड्यूसर और एक्टर दुलकर सलमान ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर सफाई दी है. उन्होंने लिखा, “लोका जल्द ही ओटीटी पर रिलीज नहीं हो रही है. फर्जी खबरों पर ध्यान न दें और आधिकारिक घोषणा का इंतजार करें. लोका, जल्दबाजी क्या है!”

इस तरह यह साफ हो गया है कि फिल्म अभी सिनेमाघरों में ही चलेगी और ओटीटी प्रीमियर पर कोई तुरंत फैसला नहीं लिया गया है.

दुलकर सलमान के पिता ममूटी की बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन को लेकर चिंता

दिलचस्प बात यह है कि फिल्म की रिलीज से पहले दुलकर सलमान के पिता और सुपरस्टार ममूटी को शक था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाएगी. दुलकर ने एक इंटरव्यू में बताया, “मेरे पिता और डायरेक्टर प्रियदर्शन को लगता था कि यह रिस्की प्रोजेक्ट है. उन्होंने मुझसे पूछा- तुम क्यों इतना बड़ा दांव लगा रहे हो? लेकिन मैंने बस अपने कॉन्सेप्ट पर भरोसा किया और अब उन्हें मुझ पर गर्व है.”

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट

डायरेक्टर डोमिनिक अरुण और एक्ट्रेस कल्याणी प्रियदर्शन स्टारर लोका चैप्टर 1: चंद्रा 28 अगस्त को रिलीज हुई थी. रिलीज के 25 दिन बाद भी फिल्म सिनेमाघरों में शानदार कमाई कर रही है.

  • पहले हफ्ते में कमाई – ₹54.7 करोड़
  • दूसरे हफ्ते में कमाई – ₹47 करोड़
  • तीसरे हफ्ते में कमाई – ₹27.2 करोड़
  • 23वें दिन – ₹1.7 करोड़
  • 24वें दिन – ₹3.25 करोड़
  • 25वें दिन – ₹4 करोड़

इस तरह फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ₹137.75 करोड़ तक पहुंच चुका है.

यह भी पढ़े: Jolly LLB 3 Box Office Records: ‘जॉली एलएलबी 3’ ने वीकेंड पर बनाया रिकॉर्ड, एक झटके में टाइगर-अक्षय कुमार के बाद सनी देओल को छोड़ा पीछे