Kantara Chapter 1 Box Office: हिंदी OTT रिलीज के बाद भी नहीं थमी ‘कांतारा चैप्टर 1’ की रफ्तार, 56वें दिन कलेक्शन चौंकाने वाला

Kantara Chapter 1 Box Office: ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर 56 दिन पूरे कर लिए हैं. वहीं, गुरुवार से यह हिंदी भाषा में ओटीटी पलटफोर्म प्राइम वीडियो पर भी उपलब्ध है. ऐसे में आइए अब इसके बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं.

By Sheetal Choubey | November 27, 2025 7:54 PM

Kantara Chapter 1 Box Office: ऋषभ शेट्टी की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ रिलीज के 56 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी हुई है. फिल्म ने अपनी कहानी, शानदार अभिनय, लोककथा-आधारित प्रस्तुति और शानदार VFX की वजह से दर्शकों को शुरुआत से ही बांधे रखा है. देश के कई हिस्सों में अब भी चुनिंदा शोज जारी हैं और फिल्म लगातार कमाई करती जा रही है. ऐसे में आइए 56वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर डालते हैं.

56वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार:

  • हिंदी वर्जन: ₹0.04 करोड़
  • कन्नड़ वर्जन: ₹0.02 करोड़

इसके साथ ही फिल्म का भारत में कुल नेट कलेक्शन ₹621.97 करोड़ हो चुका है. वहीं, दुनियाभर का ग्रॉस कलेक्शन ₹851.81 करोड़ तक पहुंच गया है.

कांतारा चैप्टर 1: वीक-वाइज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सप्ताहकलेक्शन (करोड़ रुपये)
पहला हफ्ता337.4 करोड़
दूसरा हफ्ता147.85 करोड़
तीसरा हफ्ता78.85 करोड़
चौथा हफ्ता37.6 करोड़
पांचवां हफ्ता13.35 करोड़
छठा हफ्ता4.54 करोड़
सातवां हफ्ता2.25 करोड़
डे 510.80 करोड़
डे 520.13 करोड़
डे 530.19 करोड़
डे 540.90 करोड़
डे 550.70 करोड़
डे 560.60 करोड़
कुल (56 दिन)621.97 करोड़

फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट

‘कांतारा चैप्टर 1’ वास्तव में 2022 की सुपरहिट फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है. यह दैव-पूजन, कंबाला संस्कृति और दक्षिण भारतीय लोककथाओं से प्रेरित एक शक्तिशाली पौराणिक कथा है. फिल्म में मुख्य भूमिकाएं ऋषभ शेट्टी, रुक्मिणी वसंत, जयराम और गुलशन देवैया ने निभाई है.

कहां देखें ‘कांतारा चैप्टर 1’?

यह फिल्म Amazon Prime Video पर कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में स्ट्रीम हो रही है. वहीं, हिंदी वर्जन भी आज गुरुवार से इसी ओटीटी पर उपलब्ध है.

ऋषभ शेट्टी: “एक्टिंग और निर्देशन की जिम्मेदारी चुनौतीपूर्ण”

वैराइटी को दिए एक इंटरव्यू में ऋषभ शेट्टी ने बताया था कि इस फिल्म में एक्टिंग और निर्देशन, दोनों जिम्मेदारियों को एक साथ निभाना उनके लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रहा. उन्होंने कहा, “कुछ एक्शन सीन के दौरान मैं एक्टिंग कर रहा था और बैकग्राउंड में तकनीकी दिक्कतें आ रही थीं. ऐसे समय में मैं तुरंत माइक लेकर निर्देश देने लगता. अभिनेता और निर्देशक की भूमिका बदलते रहना आसान नहीं था, लेकिन मेरे किरदार की प्रकृति ऐसी ही है, इसलिए यह स्वाभाविक लगा.”

ये भी पढ़ें: Apne 2: नहीं बंद हुई धर्मेंद्र-सनी और बॉबी देओल की ‘अपने 2’, प्रोड्यूसर दीपक मुकुट ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सवाल ही नहीं उठता