Kantara Chapter 1 एक्ट्रेस रुक्मिणी वसंत ने अपने किरदार राजकुमारी कनकवती को लेकर चुप्पी तोड़ी, कहा- मेरे विजन में बड़ा बदलाव आया
Kantara Chapter 1 की एक्ट्रेस रुक्मिणी वसंत ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने किरदार को लेकर बात की है. साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे तलवारबाजी और घुड़सवारी ने उनके किरदार को जीवंत किया.
Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी की निर्देशित और अभिनीत फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और तब से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म की कहानी, शानदार सिनेमैटोग्राफी और दमदार परफॉर्मेंस के चलते दर्शकों से इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.
रिलीज के पांचवें दिन तक इसने वर्ल्डवाइड ₹362.75 करोड़ की कमाई करते हुए ‘पुष्पा – द राइज’ (₹350.1 करोड़) और ‘तान्हाजी – द अनसंग वॉरियर’ (₹361 करोड़) जैसी ब्लॉकबस्टर्स को पीछे छोड़ दिया है. इस बीच फिल्म में राजकुमारी कनकवती का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रुक्मिणी वसंत ने हाल ही में अपने किरदार को लेकर कई बातें साझा की है. आइए सबकुछ बताते हैं.
रुक्मिणी वसंत ने अपने किरदार पर क्या कहा?
एक्ट्रेस रुक्मिणी वसंत ने हाल ही में इंडिया टुडे की प्रबंध संपादक मरिया शकील से बातचीत में फिल्म में महिलाओं के चित्रण और अपने किरदार की तैयारी पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा, “इस किरदार को निभाने के लिए मुझे कई सांस्कृतिक संदर्भों को समझना पड़ा. इस क्षेत्र के बारे में अध्ययन करने से मेरे विजन में बड़ा बदलाव आया. मैंने इस रोल के लिए तलवारबाजी और घुड़सवारी की ट्रेनिंग भी ली.”
उन्होंने आगे कहा, “गांवों में शूटिंग करते हुए हमने खुद को इस फिल्म की दुनिया में पूरी तरह से डुबो दिया. इसका श्रेय ऋषभ सर और लेखकों को जाता है जिन्होंने एक जमीनी और भावनात्मक किरदार लिखा. अब मैं गर्व से कह सकती हूं कि मैं तलवार पकड़ सकती हूं और घोड़े की सवारी कर सकती हूं.”
फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट
यह कन्नड़ फिल्म भूत कोला रिचुअल की उत्पत्ति की कहानी को दर्शाती है, जिसको सीक्वल (कांतारा) और प्रीक्वल (कांतारा: चैप्टर 1) दोनों के रूप में प्रस्तुत किया गया है.
फिल्म में ऋषभ और रुक्मिणी के अलावा जयराम, गुलशन देवैया और अन्य कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.
