Sushant Singh Rajput ने सुसाइड नहीं किया, प्लांड मर्डर हुआ है, बॉलीवुड गैंग्स पर भड़कीं कंगना राणाउत

अभिनेत्री कंगना राणाउत अपने बेबाक अंदाज के रूप में हमेशा से जानी जाती हैं. देश के किसी भी तात्कालिक मुद्दे पर हमेशा वह काफी खुलकर अपने विचार रखती हैं. वहीं अब कश्मीरी पंडितों पर होने वाले अत्याचार और हिंसा पर भी कंगना रनौत का गुस्सा बाहर आया है. हाल ही में कंगना ने अजय पंडित की हत्या पर भी ट्वीटर पर अपना गुस्सा जाहिर किया था.

By Shaurya Punj | June 15, 2020 7:17 PM

अभिनेत्री कंगना राणाउत अपने बेबाक अंदाज के रूप में हमेशा से जानी जाती हैं. देश के किसी भी तात्कालिक मुद्दे पर हमेशा वह काफी खुलकर अपने विचार रखती हैं. वहीं अब कश्मीरी पंडितों पर होने वाले अत्याचार और हिंसा पर भी कंगना रनौत का गुस्सा बाहर आया है. हाल ही में कंगना ने अजय पंडित की हत्या पर भी ट्वीटर पर अपना गुस्सा जाहिर किया था.

आज उन्होंने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर भी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को खरी खोटी सुनाई है, कंगना ने ट्वीट के जरीए कहा है कि छिछोरे जैसी हिट फिल्म करने वाले सुशांत की फिल्म को किसी अवार्ड से सम्मानित नहीं किया गया. गली ब्वॉय फिल्म पर निशाना साधते हुए कंगना ने कहा कि गली ब्वॉय को जितनी सराहना मिली, उससे ज्यादा छिछोरी को मिलनी चाहिए थे, पर ऐसा हुआ नहीं.

कंगना ने कहा, ‘सुशांत ने बड़ी-बड़ी फिल्में की हैं. ‘छिछोरे’ अगर किसी स्टार किड ने की होती तो उन्हें बहुत बड़ा स्टार माना जाता. जब करण के एक करीबी की वेडिंग थी तो उसमें सुशांत को क्यों नहीं बुलाया गया? सुशांत को इज्जत क्यों नहीं दी गई? अपनी पार्टीज में कभी नहीं बुलाया. उन्हें एकदम से डिस्क्रेडिट करके रखा. वह भी उस इंसान पर जो ‘धोनी’ और ‘छिछोरे’ जैसी अच्छी और सक्सेसफुल फिल्में दे चुका है. इंसान तो सोच में पड़ गया होगा कि यार आखिरकार खुद को प्रूव करने के लिए अब और क्या करना होगा?’

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1272468124118298625

कंगना ने आगे ये कहा कि संजय दत्त के ड्रग एडिक्ट होने को लोगों को ग्लैमरस तरीके से पेश किया गया था और लोगों को सुशांत का अकेलापन दिखाई नहीं दिया. कंगना ने कहा संजय दत्त एल्कोहलिक फेज से गुजरते हैं तो वे बाबा हैं, पर जब सुशांत ने किया तो विलेन बनाकर पूरी दुनिया में प्रचार कर दिया. उसे गैर पेशेवर बना दिया. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

आपको बता दें कि सुशांत की आखिरी फिल्म छिछोरे सिनेमाघरों में पिछले साल रिलीज हुई थी, जिसमें सुशांत ने एक ऐसे पिता का किरदार निभाया था जो अपनी नाकामयाबी से हारकर आत्महत्या करने की कोशिश करता है, फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था और सौ करोड़ से ऊपर का कारोबार भी किया था, पर इस साल आयोजित फिल्मफेयर अवार्ड्स में छिछोरे को एक भी अवार्ड नहीं मिला, जबकी रणवीर सिंह की गली ब्वॉय को काफी अवार्ड मिले थे.

Next Article

Exit mobile version