अब महिलाएं भी खास ड्रेस पहनकर चला सकेंगी बाइक, रॉयल एनफील्ड ने किया लांच

पहाड़ों और अन्य दुर्गम स्थानों पर सुगम परिवहन के अनुकूल मोटरसाइकिल बनाने वाली रॉयल एनफील्ड ने सोमवार को अपनी परिधान श्रृंखला पेश की. इसमें महिलाओं के लिए मोटरसाइकिल चलाने वाले विशेष परिधान (राइडिंग गियर) भी शामिल हैं.

By Agency | June 15, 2020 7:26 PM

नयी दिल्ली : पहाड़ों और अन्य दुर्गम स्थानों पर सुगम परिवहन के अनुकूल मोटरसाइकिल बनाने वाली रॉयल एनफील्ड ने सोमवार को अपनी परिधान श्रृंखला पेश की. इसमें महिलाओं के लिए मोटरसाइकिल चलाने वाले विशेष परिधान (राइडिंग गियर) भी शामिल हैं.

रॉयल एनफील्ड ने एक बयान में कहा कि यह परिधान ऑनलाइन और दिल्ली, बेंगलुरू, अहमदाबाद और कोलकाता के चुनिंदा स्टोर पर उपलब्ध है. इस संग्रह में राइडिंग जैकेट के क्लच, पैंट, दस्ताने, हेलमेट, टी-शर्ट, शर्ट और जींस शामिल है. इन्हें विशेष तौर पर महिला ग्राहकों की जरूरत और देश के अलग-अलग मौसमी हालातों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है.

Also Read: सुशांत सिंह राजपूत ने ट्यूशन पढ़ाकर खरीदी थी पहली बाइक, देखें यह खास तस्वीर

कंपनी के परिधान कारोबार के प्रमुख पुनीत सूद ने कहा, ‘‘हम अपनी प्रशंसनीय मोटरसाइकिल के साथ-साथ बेहतरीन परिधान को लेकर भी प्रस्तुत हैं.”कंपनी बुलेट 350, क्लासिक 350 और हिमालयन जैसी मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है. यह आयशर मोटर्स की दोपहिया वाहन इकाई है.

Next Article

Exit mobile version