Jolly LLB 3 Trailer: जज त्रिपाठी तो गए, जॉली मिश्रा और जॉली त्यागी के झगड़े से कोर्टरूम में आया तूफान, ट्रेलर देख हंसी रोकना हुआ मुश्किल

Jolly LLB 3 Trailer: अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. ट्रेलर में जॉली मिश्रा और जॉली त्यागी के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी, जो दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोटपोट करने वाली है. हालांकि सबसे बड़ी मुश्किलें जज त्रिपाठी की बढ़ने वाली है.

By Shreya Sharma | September 10, 2025 12:55 PM

Jolly LLB 3 Trailer: बॉलीवुड की मशहूर कोर्टरूम कॉमेडी फ्रेंचाइजी जॉली एलएलबी अपने तीसरे भाग के साथ लौट आई है. स्टार स्टूडियो18 ने आज इसका ट्रेलर रिलीज किया, जिसने फैंस में जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है. इस बार दर्शकों के लिए मजा डबल होने वाला है क्योंकि पहली बार अक्षय कुमार का जॉली मिश्रा और अरशद वारसी का जॉली त्यागी एक ही अदालत में आमने-सामने होंगे. इनके बीच होने वाली नोकझोंक, मजेदार बहस और हंसी-ठहाकों से अदालत का माहौल और भी रोमांचक दिखेगा.

जज त्रिपाठी की मुश्किलें बढ़ी

बीच में हमेशा की तरह सौरभ शुक्ला यानी जज त्रिपाठी फंसे रहेंगे. जज त्रिपाठी इस बार डबल चुनौती का सामना करेंगे क्योंकि अदालत में दो-दो जॉली हैं. इसके अलावा कहानी में हुमा कुरैशी, अमृता राव और गजराज राव नजर आएंगे, जो अपने अलग अंदाज में कहानी में रंग भरेंगे. ट्रेलर देखने के बात इस बात का अनुमान लगाया जा सकता है कि इस बार कॉमेडी, ड्रामा और भावनाओं का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा.

हर सीन होगा अनप्रेडिक्टेबल

अक्षय कुमार ने कहा कि जॉली मिश्रा बनकर लौटना उनके लिए बहुत खास रहा, लेकिन असली मजा तब आया, जब अदालत में उनके सामने अरशद का जॉली त्यागी खड़ा हुआ. अरशद वारसी ने बताया कि जॉली त्यागी उनके लिए पुराने दोस्त जैसा है और अदालत में उसका सामना करना दर्शकों के लिए मजेदार और भावुक अनुभव होगा. निर्देशक सुभाष कपूर ने बताया कि दोनों जॉली की अलग एनर्जी अदालत को बिल्कुल नया रंग दे रही है और कहानी में हर सीन अनप्रेडिक्टेबल बन गया है.

दो टीम में बंट गए है फैंस

ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस दो हिस्सों में बंट गए हैं, टीम जॉली मिश्रा और टीम जॉली त्यागी. सभी अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट कर रहे हैं. 19 सितम्बर 2025 को यह फिल्म पूरे भारत और दुनिया भर में रिलीज होगी. जॉली एलएलबी 3 सिर्फ हंसी और कॉमेडी का पैकेज नहीं, बल्कि कोर्टरूम की मजेदार लड़ाई, भावनाओं और चालाक दलीलों का शानदार मिश्रण है, जिसे देखने के बाद दर्शक बार-बार हंसते और सोचते रहेंगे.

ये भी पढ़ें: Saiyaara: अनीत पड्डा के हटाए गए सीन को लेकर मचा बवाल, ओटीटी रिलीज से पहले दर्शकों ने अनकट वर्जन की रखी डिमांड

ये भी पढ़ें: Baaghi 4 Box Office Records: पांचवें दिन भी ‘बागी 4’ ने एक रिकॉर्ड किया नाम, टाइगर श्रॉफ की हिट फिल्म को पछाड़ बनी आठवीं सबसे कमाऊ