Jolly LLB 3 Box Office Records: ओपनिंग डे पर चमकी ‘जॉली एलएलबी 3’, बना डाला ये रिकॉर्ड, अक्षय कुमार की पैंडेमिक बाद की 6वीं सबसे बड़ी शुरुआत

Jolly LLB 3 Box Office Records: अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म जॉली एलएलबी 3 बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इस कोर्टरूम ड्रामा में अक्षय के साथ अरशद वारसी नजर आए हैं. फिल्म रिलीज होते ही खिलाड़ी कुमार की पैंडेमिक के बाद की 6वीं सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई.

By Divya Keshri | September 20, 2025 1:35 PM

Jolly LLB 3 Box Office Records: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार ने अपने तीन दशक के करियर में कई सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं. हालांकि महामारी के बाद अक्षय की अधिकतर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई. इस साल 2025 में एक्टर की तीन फिल्में हाउसफुल 5, केसरी 2 और स्काई फोर्स रिलीज हुई. अब उनकी लेटेस्ट रिलीज जॉली एलएलबी 3 सिनेमाघरों में आ चुकी है, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.

‘जॉली एलएलबी 3’ बनी अक्षय कुमार की पैंडेमिक के बाद 6वीं सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म

Sacnilk के अनुसार, जॉली एलएलबी 3 ने भारत में ओपनिंग डे पर 12.50 करोड़ रुपये की कमाई की. अक्षय कुमार, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला और निर्देशक सुभाष कपूर की जोड़ी ने फिल्म को पॉजिटिव रिस्पांस मिला है. ऐसे में फिल्म वीकेंड पर अच्छी कमाई कर सकती है. मजबूत वर्ड ऑफ माउथ और पॉजिटिव रिव्यूज फिल्म के कलेक्शन को बढ़ाएगी. महामारी के बाद आई अक्षय की फिल्मों की तुलना में जॉली एलएलबी 3 ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरुआत की है. यह कोर्टरूम ड्रामा अपने पहले दिन की कमाई के साथ 6वें स्थान पर डेब्यू करने में सफल रहा. फिल्म ने अक्षय की पिछली रिलीज़ स्काई फोर्स, सम्राट पृथ्वीराज और रक्षा बंधन जैसी फिल्मों के शुरुआती कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है.

यह रही अक्षय कुमार की महामारी के बाद की टॉप 10 ओपनिंग फिल्में

  1. सूर्यवंशी – 26.29 करोड़ रुपये
  2. हाउसफुल 5 – 24 करोड़ रुपये
  3. बड़े मियां छोटे मियां – 15.65 करोड़ रुपये
  4. राम सेतु – 15.25 करोड़ रुपये
  5. बच्चन पांडे – 13.25 करोड़ रुपये
  6. जॉली एलएलबी 3 – 12.50 करोड़ रुपये
  7. स्काई फोर्स – 12.25 करोड़ रुपये
  8. सम्राट पृथ्वीराज – 10.7 करोड़ रुपये
  9. रक्षाबंधन – 8.2 करोड़ रुपये
  10. केसरी 2 – 7.75 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 Box Office Records: पहले दिन ही हिट हुई ‘जॉली एलएलबी 3’, ओपनिंग डे पर इन 31 फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड