Jolly LLB 3 Box Office Day 1: पहले दिन कितना कलेक्शन करेगी अक्षय-अरशद की फिल्म? बॉक्स ऑफिस पर दिखाएगी कमाल या नहीं?
Jolly LLB 3 Box Office Day 1: अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' आज रिलीज हो गई है. फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट सामने आ गया है. मूवी में अमृता राव, हुमा कुरैशी और सौरभ शुक्ला ने भी दमदार अदाकारी दिखाई हैं.
Jolly LLB 3 Box Office Day 1: कॉमेडी लीगल ड्रामा ‘जॉली एलएलबी 3’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अरशद वारसी, अमृता राव, हुमा कुरैशी और सौरभ शुक्ला ने काम किया हैं. वकील जगदीश्वर ‘जॉली’ मिश्रा (अक्षय कुमार) और एडवोकेट जगदीश ‘जॉली’ त्यागी (अरशद वारसी) एक साथ फिल्म में दिख रहे हैं. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहे हैं और समीक्षकों ने भी इसे अच्छा रिव्यू दिया है. चलिए आपको बताते हैं कि मूवी पहले दिन कितने करोड़ की ओपनिंग करेगी.
जॉली एलएलबी 3 का ओपनिंग डे का कलेक्शन
जॉली एलएलबी 3 के भारत में पहले दिन की कमाई का आंकड़ा आ गया है. sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 12.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं, फिल्म क्रिटिक सुमित कडेल के मुताबिक फिल्म 8-10 करोड़ से अपना खाता खोल सकती है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि वीकेंड की कमाई पूरी तरह दर्शकों की वर्ड ऑफ माउथ पर डिपेंड करेगी.
अक्षय कुमार ने फैंस को दी चेतावनी, कहा- गुटखा नहीं खाना चाहिए
अक्षय कुमार हाल ही में अपनी फिल्म जॉली एलएलबी 3 के प्रमोशन के लिए आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने तंबाकू पर मैसेज दिया था, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. कार्यक्रम के दौरान एक पत्रकार ने अक्षय से उनके किरदार और कानपुर शहर के बारे में सवाल पूछा. बातचीत के बीच शहर की गुटखे से जुड़ी पहचान का ज़िक्र आया तो एक्टर ने कहा, “गुटखा नहीं खाना चाहिए.” पत्रकार ने उन्हें रोकने की कोशिश की, जिसके बाद खिलाड़ी कुमार ने तपाक से बोला “इंटरव्यू मेरा है या तुम्हारा? मैं बोल रहा हूं, गुटखा नहीं खाना चाहिए… बस.”
