Ikkis Box Office Collection Day 19: 19वें दिन भी फुस्स रही ‘इक्कीस’ की कमाई, जानिए डे-वाइज कलेक्शन ग्राफ

Ikkis Box Office Collection Day 19: अगस्त्य नांदा की फिल्म ‘इक्कीस’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और डे-वाइज कमाई रिपोर्ट देखें. जानें क्यों फिल्म की कमाई सुस्त रही और कुल कितनी कमाई हुई.

Ikkis Box Office Collection Day 19: अगस्त्य नांदा की फिल्म ‘इक्कीस’ ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 7 करोड़ रुपये की ओपनिंग के साथ ठीक-ठाक शुरुआत की थी. 1 जनवरी को रिलीज हुई इस वॉर-ड्रामा फिल्म को शुरुआत में सोशल मीडिया और क्रिटिक्स से कहानी के लिए अच्छा रिस्पॉन्स मिला. साथ ही, धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म होने के चलते इससे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी.

हालांकि, रिलीज के चौथे दिन से ही फिल्म की कमाई में गिरावट शुरू हो गई और अब 19 दिन बाद इसका कलेक्शन लाखों में सिमट गया है. ऐसे में आइए जानते हैं अब तक की कुल बॉक्स ऑफिस कमाई, डे-वाइज कलेक्शन रिपोर्ट और साथ ही उन कारणों के बारे में भी, जिनकी वजह से फिल्म की कमाई की रफ्तार सुस्त पड़ गई.

19वें दिन भी कमाई में नहीं आया सुधार

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इक्कीस ने रिलीज के 19वें दिन 0.1 करोड़ की कमाई, जिसके बाद टोटल कलेक्शन भारत में महज 31.5 करोड़ का हुआ.

इक्कीस ने किस दिन कितना कमाया?

डे-वाइज रिपोर्ट से इसकी कमाई में लगातार गिरावट का ग्राफ साफ देखा जा सकता है.

DayIndia Net Collection
Day 1₹ 7 Cr
Day 2₹ 3.5 Cr
Day 3₹ 4.65 Cr
Day 4₹ 5 Cr
Day 5₹ 1.35 Cr
Day 6₹ 1.6 Cr
Day 7₹ 1.15 Cr
Day 8₹ 1.25 Cr
Week 1 Collection₹ 25.5 Cr
Day 9₹ 0.85 Cr
Day 10₹ 1.15 Cr
Day 11₹ 1.3 Cr
Day 12₹ 0.4 Cr
Day 13₹ 0.42 Cr
Day 14₹ 0.5 Cr
Day 15₹ 0.48 Cr
Week 2 Collection₹ 5.1 Cr
Day 16₹ 0.15 Cr
Day 17₹ 0.3 Cr
Day 18₹ 0.35 Cr
Day 19₹ 0.1 Cr
Total Collection₹ 31.5 Cr

क्यों सुस्त पड़ी कमाई?

‘इक्कीस’ को बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत से ही कड़ी टक्कर मिल रही थी. सबसे पहले, रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने दर्शकों का ध्यान खींच लिया, जिसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 875 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और सात हफ्ते बाद भी इसकी कमाई लगातार जारी है.

इसके बाद, प्रभास की ‘द राजा साब’ का 9 जनवरी को रिलीज होना भी फिल्म के लिए चुनौती साबित हुआ, क्योंकि यह शुरुआती दिनों में ही अच्छी कमाई कर रही थी. और अब तीन दिन बाद 23 जनवरी को सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ के रिलीज होते ही, ‘इक्कीस’ का थिएटर्स में टिकना लगभग नामुमकिन सा हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘जेठा जी’ के साथ ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री पर बबीता ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- बहुत कम्फर्टेबल हूं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >