Gadar के विलेन अमरीश पुरी की बेटी दिखने में हैं काफी खूबसूरत, बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों को करती हैं फेल, PHOTOS

Amrish Puri Daughter Namrata Puri: मनोरंजन जगत के विलेन और परफेक्ट एक्टर अमरीश पुरी उन दिग्गज अभिनेता में से एक हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लिया. आज हम उनकी बेटी नम्रता पुरी के बारे में बताएंगे. जानिये उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में...

By Ashish Lata | February 23, 2023 9:28 PM

Amrish Puri Daughter Namrata Puri: बॉलीवुड इंडस्ट्री के विलेन कहें या गदर के अशरफ अली हर कैरेक्टर में अमरीश पुरी छा गए. उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लिया था. उनके डायलॉग आज भी काफी फेमस हैं. हालांकि एक्टर ने साल 2005 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. आज हम उनकी बेटी नम्रता पुरी के बारे में बताएंगे, जो खूबसूरती में बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों को टक्कर देती है, नम्रता भले ही लाइमलाइट से दूर रहती हैं, लेकिन अपनी ग्लैमरस अदाओं से सुर्खियों में बनी रहती है.

कौन है अमरीश पुरी की बेटी

नम्रता पुरी को अपनी पापा की तरह बॉलीवुड में कुछ खासा इंटरेस्ट नहीं है. वह पेश से सिविल इंजीनियर है और फिल्में करने का कोई खास इरादा नहीं है. वह पैपराजी और लाइमलाइट से काफी दूर रहना पसंद करती हैं. नम्रता का अपना खुद का क्लोदिंग ब्रांड है, वो कई एक्सपेंसिव कपड़े डिजाइन करती है. उनकी डिजाइन की कई ड्रेसेस बड़ी-बड़ी मॉडल पहनती हैं. नम्रता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, वह एक से बढ़कर एक फोटोज शेयर करती है, जिसे देखकर फैंस आहे भरते हैं और कहते हैं कि वह फिल्मों में क्यों नहीं आती हैं.



गदर में नजर आए थे अमरीश पुरी

अमरीश पुरी साल 2001 में सुपरहिट फिल्म ‘गदर एक प्रेम कथा’ में नजर आए थे. फिल्म में सनी देओल के खिलाफ दीवार की तरह खड़े रहे अमरीश पुरी अशरफ अली का किरदार निभा कर उसमें जान डाल दी थी. अशरफ अली के किरदार में उनकी आंखों से नफरत के शोले बरसते नजर आए थे. हालांकि गदर 2 में उनकी कमी फैंस को जरूर खलेगी.

Also Read: Gadar 2 एक्टर सनी देओल ने जब अनिल कपूर का दबा दिया था गला, सेट पर मच गया था बवाल, हैरान कर देगी वजह
प्रेम पुजारी से की करियर की शुरुआत

अमरीश पुरी (Amrish Puri) को शुरू से एक्टिंग का ही शौक था. शुरुआती समय में उन्हें कई प्रोड्यूसर ने रिजेक्ट किया, लेकिन उन्होंने एक्टिंग नहीं छोड़ी और थिएटर की तरफ रुख किया. 1970 में उन्होंने देव आनंद की फिल्म ‘प्रेम पुजारी’ में छोटा सा रोल प्ले किया. फिल्मों में अमरीश पुरी का विलेन किरदार कई हीरों पर भारी पड़ता दिखा, लेकिन 12 जनवरी 2005 को 72 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. फिल्मों में दमदार अभिनय और बेहतरीन डायलॉग के लिए अमरीश पुरी को कई पुरस्कारों से सम्मानित भी किया जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version