Friday Release: बॉक्स ऑफिस पर फिर गूंजेगा पुरानी फिल्मों का जादू, इस शुक्रवार दो हिट फिल्मों की होगी धमाकेदार री-रिलीज

Friday Release: इस शुक्रवार यानी 7 मार्च को दो पुरानी फिल्में फिर से बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है. दोनों फिल्मों में कौन सी मूवी बॉक्स ऑफिस पर कमाल करेगी, ये तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा. चलिए आपको दोनों मूवीज के बारे में बताते हैं.

By Divya Keshri | March 3, 2025 10:10 AM

Friday Release: फिल्म प्रेमियों के लिए यह शुक्रवार बहुत स्पेशल होने वाला है. इस शुक्रवार को कोई नयी मूवी रिलीज नहीं हो रही है और इस दिन यानी 7 मार्च को कुछ पुरानी हिट फिल्मों को फिर से मेकर्स दोबारा रिलीज कर रहे हैं. यह ट्रेंड हाल ही में काफी लोकप्रिय हुआ है. हाल ही में तुम्बाड, सनम तेरी कसम, कल हो ना हो, वीर जारा जैसी मूवीज ने दोबारा रिलीज होने पर सिनेमाघरों में धूम मचा दी थी. चलिए आपको बताते हैं इस फ्राइडे आपको क्या देखने मिलेगा.

शादी में जरूर आना 7 मार्च को हो रही फिर से रिलीज

सनम तेरी कसम और ये जवानी है दीवानी की सक्सेस के बाद फिल्म शादी में जरूर आना 7 मार्च को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म साल 2017 में सबसे पहले रिलीज हुई थी. मूवी में राजकुमार राव और कृति खरबंदा ने लीड रोल निभाया है. फिल्म के दोबारा रिलीज की पुष्टि फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा ने की. मूवी की स्टोरी आरती और सत्तू की है. दोनों की शादी होने वाली होती है और आरती को पता चलता है कि उसने पीसीएस की परीक्षा पास कर ली. उसे लगता है कि उसके ससुराल वाले उसे शादी के बाद काम नहीं करने देंगे और वह शादी के दिन ही सत्तू से शादी किए बिना उसे छोड़कर चली जाती है.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीChild Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह

अभय देओल की रोड भी 7 मार्च को हो रही रिलीज

अभय देओल की फिल्म ‘रोड, मूवी’ भी शादी में जरूर आना के साथ 7 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस बारे में एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर बताया है. फिल्म में उनके साथ तनिष्ठा चटर्जी और दिवंगत सतीश कौशिक भी हैं. सबसे पहले ये मूवी साल 2010 में रिलीज हुई थी. अब 15 बाद फिर से दर्शक इसे बड़े पर्दे पर देख पाएंगे.