संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा का दिल का दौरा पड़ने से निधन

महान संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा का मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनकी उम्र 84 साल थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2022 1:19 PM

महान संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा का मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनकी उम्र 84 साल थी. बता दें कि पिछले छह महीने से किडनी संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे और डायलिसिस पर थे और आज उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर जानने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे है.

पंडित शिवकुमार शर्मा का निधन

हरिप्रसाद चौरसिया के साथ पंडित शिवकुमार शर्मा की जोड़ी काफी पॉपुलर थी. ये जोड़ी ‘शिव-हरि’ के नाम से काफी पॉपुलर थे. पंडित शिवकुमार शर्मा को कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है. उन्हें 1986 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, 1991 में पद्म श्री और 2001 में पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. 1985 में उन्हें संयुक्त राज्य अमेरिका के बाल्टीमोर की मानद नागरिकता प्रदान की गई थी.

Also Read: Rishi Kapoor Death Anniversary: ऋषि कपूर को यादकर भावुक हुई नीतू कपूर और रिद्धिमा, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

पंडित शिवकुमार शर्मा की निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो उनकी पत्नी का नाम मनोरमा और बेटे के नाम राहुल शर्मा है. उनके बेटे भी एक संगीतकार है.

Next Article

Exit mobile version