Dunki Movie: शाहरुख खान-राजकुमार हिरानी की डंकी की ये होगी कहानी, कॉमेडी के साथ-साथ सोसाइटी के लिए बड़ा मैसेज

शाहरुख खान 2023 में बॉक्स ऑफिस के किंग खान के रूप में उभरे हैं. उनकी पठान-जवान ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. अब एसआरके अपनी अगली रिलीज डंकी के लिए पूरी तरह तैयार है. मूवी 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी. हालांकि अब पता चल गया है कि डंकी की कहानी क्या है और इसमें एक्टर का क्या रोल होगा.

By Ashish Lata | October 7, 2023 5:18 PM

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के लिए साल 2023 काफी अच्छा रहा. ऐसा इसलिए क्योंकि जनवरी में रिलीज हुई उनकी फिल्म पठान ने वर्ल्डवाइड सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. मूवी ने 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर इतिहास रच दिया. बाद में 7 सितंबर को एटली की ओर से निर्देशित फिल्म जवान रिलीज हुई. इसको लेकर भी फैंस में गजब का उत्साह देखा गया. थियेटर्स में कई दिनों तक सारे शोज हाउसफुल रहें. मूवी ने भारत में अबतक 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. एक्शन थ्रिलर आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. अब किंग खान अपनी अगली फिल्म ‘डंकी’ की रिलीज करने के लिए तैयार हैं, जो राजकुमार हिरानी के साथ उनकी पहली फिल्म होगी. यह फिल्म दिसंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ‘डंकी’ को जियो स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स का समर्थन प्राप्त है. मूवी में शाहरुख खान और तापसी पन्नू के अलावा बोमन ईरानी भी होंगे. अब फिल्म की कहानी का खुलासा हो गया है. आइये जानते हैं…

क्या है शाहरुख खान की डंकी की कहानी

‘पठान’ और ‘जवान’ की सुपर सफलता के बाद, शाहरुख खान इस साल अपनी अगली फिल्म ‘डंकी’ के साथ हैट्रिक बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हालांकि ‘डंकी’ इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, लेकिन फिल्म और इसकी कहानी के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. फिल्म के आधार को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. पिछले कुछ समय से यह बताया जा रहा है कि ‘डंकी’ ‘गधे की उड़ान’ की अवधारणा पर ध्यान केंद्रित करेगी, जो गैर-दस्तावेज प्रवासियों (Undocumented Immigrants) द्वारा अन्य देशों, विशेष रूप से अमेरिका और कनाडा तक पहुंचने के लिए अपनाए गए मार्ग को संदर्भित करता है.

इमिग्रेशन के इर्द-गिर्द घूमती है फिल्म

हालांकि, इंडिया टुडे की एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि ये खबरें गलत हैं और फिल्म का कनाडा से कोई लेना-देना नहीं है. मूवी इमिग्रेशन के मुद्दे के इर्द-गिर्द घूमती है, लेकिन यह कनाडा पर आधारित नहीं है या इसका कनाडा में रहने वाले भारतीयों से कोई लेना-देना नहीं है. यह एक बहुत ही संवेदनशील तरीके से बनाई गई फिल्म है, जो एक आदमी की जीवन जीने का बेहतर तरीका खोजने की यात्रा और ऐसा करते समय वह जिन विभिन्न भावनाओं से गुजरता है, उससे संबंधित है.

डंकी की सक्सेस को लेकर क्या बोले शाहरुख खान

एक साल में तीन रिलीज होने के बारे में बात करते हुए, शाहरुख खान ने ‘जवान’ की सक्सेस मीट के दौरान कहा, “मुझे लगता है, माशाल्लाह, भगवान बहुत दयालु हैं. हमारे पास पठान था. भगवान जवान के साथ और भी दयालु रहे हैं. मैं हमेशा कहता हूं कि हमने शुरुआत की थी गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) पर. यह एक शुभ दिन है. जन्माष्टमी पर, हमने जवान रिलीज की. क्रिसमस पर, हम आपके लिए डंकी लाएंगे. मैं राष्ट्रीय एकता को प्राथमिकता देता हूं और जब भी मेरी फिल्म रिलीज होगी, वह ईद होगी. मैं काम कर रहा हूं कड़ी मेहनत करता जा रहा हूं. मैंने पिछले 29 वर्षों में जितनी मेहनत की थी, उससे कहीं अधिक मेहनत कर रहा हूं और इंशाअल्लाह, मैं कड़ी मेहनत करूंगा. मुझे अब खुशी होती है जब लोग फिल्में देखते हैं और उन्हें उनसे खुशी मिलती है.”

Also Read: Dunki से लेकर सिंघम अगेन और एनिमल तक, गदर 2-जवान की सफलता के बाद ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर करेंगी धुआंधार कमाई

इस ओटीटी पर रिलीज होगी डंकी

शाहरुख खान इन दिनों शहर में चर्चा का विषय बने हुए हैं. जवान की इस बड़ी सफलता के बाद अब शाहरुख खान के फैंस डंकी का इंतजार कर रहे हैं. कथित तौर पर डंकी ने अपने डिजिटल अधिकार एक प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म को बेच दिए हैं. फिल्म में पहली बार तापसी पन्नू के साथ शाहरुख की जोड़ी नजर आएगी और यह इस क्रिसमस पर रिलीज होने वाली है. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने अपने ओटीटी राइट्स जियो सिनेमा को 230 करोड़ रुपये में बेचे हैं. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. फिल्म की घोषणा करते हुए, शाहरुख ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “प्रिय @हिरानी.राजकुमार सर, आप तो मेरे सांता क्लॉज़ निकले. आप शुरू करो मैं टाइम पर पहुंच जाऊंगा. असल में मैं तो सेट पर ही रहूंगा! अंततः आपके साथ काम करने को लेकर विनम्र और उत्साहित महसूस कर रहा हूं. 22 दिसंबर 2023 को आप सभी के लिए सिनेमाघरों में #Dunki लेकर आ रहा हूं.”

Next Article

Exit mobile version