दिग्गज एक्टर Chiranjeevi ने कैंसर होने की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, बोले- बिना जाने बकवास…

चिरंजीवी ने शनिवार रात एक ट्वीट में कहा कि कुछ सोशल मीडिया मंच उनकी बात को सही तरह से नहीं समझ पाए और खबरें प्रकाशित कर दीं, खबरों में कहा गया है कि “मुझे कैंसर हुआ था और इलाज की वजह से मेरी जान बच गई.”

By Agency | June 4, 2023 4:00 PM

साउथ एक्टर चिरंजीवी (Chiranjeevi) ने एक सामान्य सर्जरी से जुड़ी उनकी हालिया टिप्पणी को तोड़ मरोड़ कर पेश कर उनके स्वास्थ्य के बारे में सोशल मीडिया पर प्रसारित ‘‘भ्रम’’ पैदा करने वाली खबरों की आलोचना की है. तेलुगू सिनेमा के दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी ने हाल में एक कैंसर केयर सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर कहा था कि नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच कराने की वजह से वह कैंसर से ग्रसित होने से बच सके हैं.

चिरंजीवी ने कही ये बात

चिरंजीवी ने शनिवार रात एक ट्वीट में कहा कि कुछ सोशल मीडिया मंच उनकी बात को सही तरह से नहीं समझ पाए और खबरें प्रकाशित कर दीं, खबरों में कहा गया है कि “मुझे कैंसर हुआ था और इलाज की वजह से मेरी जान बच गई.” उन्होंने लिखा, “मैंने कहा था कि नॉन-कैंसर पॉलीप्स (गांठ) का पता चला और उन्हें हटा दिया गया. मैंने सिर्फ इतना कहा कि अगर मैंने पहले जांच न कराई होती तो कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता. इसलिए सभी को सावधानी बरतनी चाहिए और स्वास्थ्य जांच करानी चाहिए.”

चिरंजीवी बोले- विषय को जाने बगैर आधारहीन बातें न लिखें

तेलुगू सिनेमा के दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी ने कहा, “कई शुभचिंतक मेरे स्वास्थ्य के बारे में संदेश भेज रहे हैं. यह उन सभी के लिए स्पष्टीकरण है. यह पत्रकारों से अपील भी है. विषय को जाने बगैर आधारहीन बातें न लिखें. इसकी वजह से, कई लोग डर जाते हैं और आहत होते हैं.” वहीं, चिरंजीवी अगली बार भोला शंकर में दिखाई देंगे. फिल्म मेहर रमेश द्वारा निर्देशित एक एक्शन एंटरटेनर है. फिल्म में तमन्नाह और कीर्ति सुरेश के साथ टिट्युलर किरदार में चिरंजीवी हैं. फिल्म की कहानी शिवा और आदि नारायण द्वारा लिखी गई है और संवाद ममीडाला थिरुपथी द्वारा लिखे गए हैं.

Also Read: मनोज बाजपेयी ने इस वजह से The Family Man करने से कर दिया था मना, इस एक्टर की नहीं लेना चाहते थे जगह!

Next Article

Exit mobile version