Dhurandhar: आदित्य धर की ओर से निर्देशित फिल्म ‘धुरंधर’ ने इतिहास रच दिया है. 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है और 47 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. फिल्म का टोटल कलेक्शन अब तक 828.10 करोड़ रूपये तक पहुंच चुका है, जो इसे ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में शामिल करता है. इसी बीच फिल्म में रणवीर सिंह और सारा अर्जुन की जोड़ी ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया क्योंकि उम्र में उनके बीच लगभग 20 साल अंतर है. कुछ लोगों को ये जोड़ी अजीब लगी, वहीं कई लोगों ने इसे पसंद किया. हालांकि अब खुद सारा ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है.
‘मुझे भरोसा था कि ये सही है’
हाल ही में एक इंटरव्यू में सारा अर्जुन ने कहा कि उन्हें हमेशा पता था कि फिल्म की कहानी में उनका और रणवीर का किरदार फिट बैठता है. हर किसी की अपनी राय होती है और इसे वो पूरी तरह से रिस्पेक्ट करती हैं. उन्होंने बताया कि “सोशल मीडिया पर बहुत शोर है और मैं ज्यादा एक्टिव नहीं हूं. मुझे लगता है कि हर किसी की अपनी राय होती है. मैं ‘जियो और जीने दो’ में विश्वास करती हूं. किसी की राय मेरे नजरिए को बदलती नहीं है. मुझे कहानी पता थी और मुझे भरोसा था कि ये सही है. बस इतना ही.”
सारा ने की रणवीर की तारीफ
फिल्म में सारा का किरदार एक टीनएजर का है, जबकि रणवीर का किरदार 30s में है. यही उम्र का अंतर सोशल मीडिया पर लोगों के बीच सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना. सारा ने अपने को-स्टार रणवीर की तारीफ करते हुए कहा कि “भविष्य में चाहे किसी के साथ भी काम करूं, मुझे नहीं लगता कि रणवीर जैसा साथी मिलेगा. वो अपने किरदार में पूरी तरह डूब जाते हैं, लेकिन सेट पर हर किसी की मदद करना नहीं भूलते. वो पूरे सेट को साथ लेकर चलते हैं. ये चीजें बहुत मायने रखती हैं.”
ये भी पढ़ें: Dhurandhar Box Office Collection Day 47: 47वें दिन बरकरार है ‘धुरंधर’ का जलवा, कलेक्शन देख उड़ जायेंगे होश
